पाकुड़(PAKUR) पाकुड़ पहुँचे आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो का कार्यकर्ताओ ने भव्य स्वागत किया…विगत 13 जनवरी से जिला में आजसू युवा कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रारंभ किए गए युवा संपर्क यात्रा का समापन पाकुड़ प्रखंड के रहसपुर मैदान में किया गया…समापन के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पार्टी की आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो पहुंचे…
मौके पर मौजूद पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष अकील अख्तर, युवा नेता अफीफ असमल समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया…इस दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तैयारी में सभी कार्यकर्ताओं को जुटने का आह्वान किया…
वहीं मौके पर उन्होंने राज्य सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि साढ़े चार वर्ष तक राज्य में गठबंधन की सरकार रही और जो वादे कर वे लोग सरकार में आए वह वादा आज तक पूरा नहीं हुआ…अब गठबंधन की सरकार पुनः एक बार जनता को भरमाना चाह रही है…उन्होंने ईडी के मुद्दे पर राज्य सरकार को निशाने में लेते हुए कहा कि राज्य सरकार अलग-अलग एजेंसी में टकराव पैदा करना चाह रही है यह अच्छा कार्य नहीं है…
सीधे तौर पर भी जो उनका पहला बयान था वे जाकर दे सकते थे…सरकारी एजेंसी को संविधान के दायरे में लाया गया है यह हमें लोगों ने लाया है…यह स्वतंत्र रूप से कार्य करती है… यदि एजेंसी अपना कार्य कर रही है तो मुख्यमंत्री को ऐसी स्थिति उत्पन्न नहीं करनी चाहिए जो दूरगामी सिस्टम के लिए दुष्प्रभाव नहीं पड़ना चाहिए…बाइट सुदेश महतो आजसू सुप्रीमो।बाइट आफिफ़ असमल युवा नेता।
NEWS ANP के लिए पाकुड़ से जयदेव की रिपोर्ट..