
धनबाद(DHANBAD)गुरुवार को JSSC CGL पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई से कराने के संबंध में अखिल झारखंड छात्र संघ आजसू के चरणबद्ध आंदोलन के तहत प्रदेश महासचिव विशाल महतो के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के नामित ज्ञापन को धनबाद जिला उपायुक्त वरूण रंजन को सौंपा गया।
ज्ञापन के माध्यम से महामहिम राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से आजसू छात्र संघ ने यह निवेदन किया गया कि जेएसएससी-सीजीएल पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई से कराये। इस गंभीर मामले में राज्य सरकार ने जांच के लिए एक एसआईटी बैठायी है, लेकिन अखिल झारखंड छात्र संघ की समझ है कि यह जांच इस गंभीर मामले के लिए पर्याप्त नहीं है।
पेपर लीक को लेकर जिस तरह के तथ्य सामने आ रहे हैं, उसके संकेत साफ हैं कि इसके तार कई जगहों और कथित तौर पर खास लोगों से जुड़े हैं। साथ ही छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ की यह एक सुनियोजित साजिश भी है। इससे भी इनकार नहीं किया जा सकता है कि इस मामले में अंतर्राज्यीय किसी बड़े गिरोह का हाथ है और उसे राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है।
आजसू छात्र संघ की यह भी मांग है कि तत्काल परीक्षा एजेंसी को काली सूची में डाला जाए एवं झारखंड नकल कानून के तहत मुकम्मल कार्रवाई हो। आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने पांच फरवरी को विधानसभा में इसी कानून को सामने रखते हुए सरकार और आयोग की जवाबदेही पर सवाल खड़े किये थे।पेपर लीक को लेकर लाखों युवाओं में हताशा और निराशा का भाव है। अभ्यर्थियों का मानना है कि जेएसएससी के अधिकारियों की भूमिका और गतिविधियों की जांच के लिए पुलिस की एसआईटी सक्षम नहीं है।
इस तरह के मामले आने वाले दिनों में न हो इसके लिए दोषियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई अति आवश्यक है। भविष्य में यदि ऐसे अनैतिक माध्यम से कोई व्यक्ति अधिकारी बन जाता है, तो उससे जनता की सेवा और वह अपने कर्तव्य का निष्ठा से पालन करे ऐसी उम्मीद नहीं की जा सकती है।पेपर लीक मामले में राज्य के उच्च पदाधिकारियों की संलिप्तता भी सामने आई है। इसलिए एसआईटी द्वारा की जा रही जांच प्रभावित होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। यह काफी संवेदनशील मामला है इसलिए पूरे मामले की निष्पक्ष जांच सीबीआई द्वारा होनी जरूरी है।
ज्ञापन सौंपने के दौरान केंद्रीय सदस्य रतिलाल महतो, छात्र संघ आजसू के जिला अध्यक्ष विकास कुमार, जिला महासचिव नितेश महतो, छात्र नेता विक्की कुमार, आकाश शर्मा, विवेक महतो।
NEWS ANP के लिए धनबाद से अंजली चक्रवर्ती की रिपोर्ट….