JSSC CGL पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच को लेकर आजसू ने राजभवन के समक्ष किया प्रदर्शन,शामिल हुए हजारों छात्र…

रांची(RANCHI)अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) ने जेएसएससी सीजीएल परीक्षा पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच समेत अन्य मांगों को लेकर राजभवन के समक्ष एकदिवसीय प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद आजसू ने महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। राज्य के सभी जिले से आए आजसू के सैकड़ों सदस्यों के साथ कई छात्रों और अभ्यर्थियों ने भी इस प्रदर्शन में हिस्सा लेकर मामले की निष्पक्ष जांच सीबीआई से कराने को लेकर अपनी आवाज बुलंद की।

आजसू के प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा ने कहा कि आजसू छात्रों के हक, अधिकार और हित से जुड़े सभी विषयों को मुखरता से उठाते आई है। जेएसएससी सीजीएल पेपर लीक मामले में घोर निद्रा में सोई सरकार को उठाने का काम आजसू पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने किया था। उन्होंने विधानसभा के विशेष सत्र में राज्य के लाखों छात्रों के हित में पेपर लीक मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की थी। जिसके बाद सरकार ने आनन फानन में एसआईटी का गठन किया। आजसू के साथ साथ राज्य के सभी छात्र इस एसआईटी से संतुष्ट नहीं हैं। इस मामले में उच्च अधिकारियों की संलिप्तता भी सामने आई है इसलिए इसकी निष्पक्ष जांच सीबीआई से करानी आवश्यक है।

आजसू के प्रदेश महासचिव विशाल महतो ने कहा कि सरकार ने अपनी गलत नीति से राज्य के युवाओं के भविष्य को बर्बाद किया है। युवाओं के हक की नौकरी का 27-27 लाख रुपए में सौदा करने वाली सरकार कभी न झुकने का दंभ भर रही है। इन्होंने सिर्फ नौकरी ही नहीं हम जैसे लाखों युवाओं के सापनों और उनके परिश्रम को भी बेच दिया है। युवा इन्हें झुकाएंगे भी और सत्ता से हटाएंगे भी। जमीन पर आंदोलन कर रहे छात्रों से नजर नहीं मिला पा रही है इसलिए झुकने में असमर्थ है यह सरकार।

राज्य के लाखों छात्रों को न्याय मिले इसके लिए जेएसएससी सीजीएल पेपर लीक मामले को लेकर आजसू ने चरणबद्ध आंदोलन किया। इसके तहत 12 फरवरी को सभी कॉलेज/विश्वविद्यालय मुख्यालय पर हस्ताक्षर अभियान, 13 फरवरी की संध्या में मशाल जुलूस और प्रदर्शन, 15 फरवरी को सभी उपायुक्त महोदय को सीबीआई जांच की मांग हेतु पत्र सौंपा गया और आज राजभवन के समक्ष एकदिवसीय प्रदर्शन का आयोजन किया गया।

बता दें, सीबीआई जांच के साथ ही सीजीएल परीक्षा में हुई धांधली को लेकर विरोध कर रहे निर्दोष छात्रों पर हुई प्राथमिकी को अविलंब वापस लेने, झारखंड चयन आयोग के अध्यक्ष सहित सभी अधिकारियों को बर्खास्त करने और गलत तरीके से चयनित परीक्षा एजेंसी को काली सूची में डालने एवं झारखंड नकल कानून के तहत कानूनी कार्यवाही करने की मांग को लेकर आजसू द्वारा आंदोलन किया गया।

NEWS ANP के लिए धनबाद से नितेश के साथ अंजलि की रिपोर्ट….

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *