धनबाद(DHANBAD)पर लगा सबसे गंदे शहर का दाग धीरे-धीरे धुल रहा है। यहां वायु गुणवत्ता में लगातार सुधार हो रही है नगर निगम द्वारा जारी वायु गुणवत्ता बुलेटिन से इसका खुलासा होता है बुलेटिन के मुताबिक शहर में वायु प्रदूषण लगातार काम हो रहा है जनवरी माह में जारी बुलेटिन में दो दिन वायु की गुणवत्ता खराब थी लेकिन फरवरी में वायु की गुणवत्ता सामान्य हो गई फरवरी में 7 दिनों के आंकड़े लिए गए हैं इसमें एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 से कम रिकॉर्ड किया गया है। मंगलवार नगर निगम ने साप्ताहिक वायु गुणवत्ता बुलेटिन जारी किया है।
नगर निगम मुख्यालय लुबी सर्कुलर रोड के पास मॉनिटर के आधार पर या आंकड़ा जारी किया गया है निगम तारीख के अनुसार एयर पॉल्यूशन को कंट्रोल करने के लिए निगम लगातार प्रयासरत है क्लीन एयर प्रोग्राम के तहत अब तक 57 करोड रुपए खर्च किए जा चुके हैं।इसमें कुछ उपकरण रोड स्वीपिंग मशीन स्प्रिंकल आदि खरीदे गए हैं इसके अलावा ग्रीन पैच पौधारोपण पेवर ब्लॉक आदि पर काम हुआ है कुछ योजनाएं पाइपलाइन है सभी योजना धरातल पर आने के बाद यहां वायु गुणवत्ता और बेहतर होगी।
NEWS ANP के लिए धनबाद से अंजलि चक्रवर्ती की रिपोर्ट….