झरिया(JHARIA) शनिवार को झरिया थाना के अंतर्गत भालगोड़ा तारा बागान के रहने वाले मोहम्मद अहमद अंसारी उम्र 30 साल की निर्मम हत्या कर दी गई मृतक तीन भाइयों दो बहन है, मृतक का एक बच्चा भी है, मृतक का बहन नसरीन खातून का कहना है दारू दुकान संचालक संतोष की साजिश है मृतक के घर पर सूचना देने के लिए(1) छोटू पिता अनवर,(2) विक्की अंसारी पिता खजलू,(3) छोटू यह तीनों व्यक्ति उनके साथ थे.
मृतक की बहन और बहनोई ने बताया की वह 10 दिन पहले जयपुर से घर आया था, जयपुर में चूड़ी का काम करता था वही मृतक के घर वाले पुलिस को शव को पोस्टमार्टम में भेजने नहीं दे रहे हैं मृतक के परिवारों का कहना है कि हत्यारा लोग को पहले गिरफ्तार किया जाए और मृतक को न्याय दिलाया जाए मृतक का छोटे, छोटे बच्चे है कोई मृतक के परिवार वालों एवं अन्य समर्थको ने सिंदरी मुख मार्ग को जाम कर आक्रोश जताते हुए एसएसपी,और डीएसपी और झरिया के सीओ से हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
वहीं झरिया थाना प्रभारी के द्वारा समझाने के बाद भी परिजन शव को उठाने नहीं दे रहे थे.सभी का एक ही कहना है कि दारू दुकान के संतोष को गिरफ्तार किया जाय सब सच सामने आ जाएगी की हत्यारा कौन है…
NEWS ANP के लिए झरिया से भोला बाउरी की रिपोर्ट …