धनबाद(DHANBAD) धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या के बाद जहां एक और पुलिस प्रशासन सख्त हो गई है,वहीं दूसरी और अन्य बंदियों में भय देखने को मिल रहा है जेल में नियमित जांच बंदियों वार्डो से निकलने पर पाबंदी समेत कई प्रकार की सख्तियों से कैदी खौफजदा है।
कैदी लग रहे जमानत की अर्जी
लिहाजा कुछ कैदी जमानत करार कर बाहर निकालने की अदावत में लगे हुए हैं। जिनकी जमानत निचली अदालत में खारिज हो चुकी है वह ऊपरी अदालत में धड़ाधड़ अर्जी लगा रहे हैं। पहले रोज 7-8 आरोपी कोर्ट में समर्पण करते थे पर अमन सिंह हत्याकांड के बाद यह आंकड़ा 80% घट गया है,
5 दिनों में सिर्फ 8 आरोपियों ने किया सरेंडर
वहीं पिछले 5 दिनों में सिर्फ आठ आरोपियों ने सरेंडर किया है।जिसमे 6 कैदियों पर मामूली धाराएं होने की वजह से कोर्ट से ही उन्हें जमानत मिल गई । वहीं जो जेल से फरार चल रहे हैं वे भी गिरफ्तारी से बचने के लिए अतिरिक्त प्रयास कर रहे हैं।
अपराधिक घटनाओं में देखी जा रही है कमी
ऐसे में धनबाद के विभिन्न कोर्ट में दाखिल अग्रिम जमानत याचिकाओं में बढ़ोतरी और कोर्ट में वांछितों के सिलेंडर करने के आंकड़े में भी स्पष्ट बढ़त देखी जा रही है। अमन सिंह हत्याकांड के बाद अपराधिक घटनाओं में भी कमी देखने को मिल रही है, जहां एक दिन में दो से तीन गृह भेदन 5 से 6 बाइक चोरी छिनताई की वारदात जैसी घटनाओं में कभी देखी जा रही है, वही व्यवसायों को रंगदारी के लिए धमकी भरे कॉल्स भी नहीं आ रहे हैं