रांची(RANCHI): झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी रांची जमीन घोटाले मामले में गिरफ्तार कर लिया है इससे पहले रांची स्थित सीएम आवास में ईडी ने दिन के 1:00 से लेकर रात 8:00 तक लंबी पूछताछ की इसके बाद बुधवार रात लगभग 8:30 बजे हेमंत ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया।
जिसे राज्यपाल ने स्वीकार कर लिया है इस बीच महागठबंधन झामुमो कांग्रेस रजद गठबंधन ने नए मुख्यमंत्री के तौर पर हेमंत सरकार के मंत्री चंपई सोरेन को महागठबंधन का नेता चुनकर कम के रूप में उनका नाम आगे किया है चंपई कांग्रेस व रजत के 47 नेताओं के समर्थन का पत्र भी रात में ही राज्यपाल को सौंप दी है।
अब नए मुख्यमंत्री रूप में उनके शपथ ग्रहण को लेकर राज भवन पर सबकी नज़रें टिकी है बताया जा रहा है कि राज्यपाल अभी निर्णय लेने में एक-दो दिन का समय ले सकते हैं तीन बसों से सत्ता पक्ष के विधायकों पोशाक लेकर राजभवन पहुंचे थे हेमंत की गिरफ्तारी की आशंका पहले से ही जताई जा रही थी।
जिसे देखते हुए सत्ताधारी गठबंधन ने पहले ही इसकी पुख्ता तैयारी करनी है नए सीएम के रूप में चंपई सोरेन को चुना था हेमंत सोरेन द्वारा इस्तीफा दिए जाने के बाद ईद के अधिकारी उन्हें लेकर रांची स्थित एड के जोनल कार्यालय ले गई वहां उनकी पत्नी कल्पना सूर्य ने भी देर रात जाकर उनसे मुलाकात की हिम्मत को अब गुरुवार को एड की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा।
NEWS ANP के लिए रांची से V SIngh की रिपोर्ट..
