
धनबाद(DHANBAD)“बैडमिंटन एवं एथलेटिक्स के डे-बोर्डिंग क्रीड़ा प्रशिक्षण केंद्रों के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जाऐगा।जिला खेल पदाधिकारी दिलिप कुमार ने जानकारी दी की सुशांत गौरव, निदेशक, खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय, झारखण्ड, राँची के निदेशानुसार 23 साल के लंबे इंतजार के बाद धनबाद जिले में खुलने जा रहा है डे-बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्र।
पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के अंतर्गत खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय के तत्वाधान में धनबाद जिले में बैडमिंटन एवं एथलेटिक्स डे बोर्डिंग क्रीड़ा प्रशिक्षण केंद्रों के लिए दिनांक 2 मार्च से 3 मार्च,2024 तक होगी चयन प्रतियोगिता ।
बैडमिंटन में 25 बालक एवं 25 बालिका के चयन हेतु दिनांक 2 मार्च,2024 को शाम 4 बजे से कला भवन स्थित इंडोर बैडमिंटन हॉल में चयन प्रतियोगिता की शुरुवात की जाएगी।एथलेटिक्स में 15 बालक एवं 15 बालिका के चयन हेतु दिनांक 2 मार्च,2024 को शाम 4 बजे से बिरसा मुंडा मेगा स्टेडियम स्थित एथलेटिक्स मैदान में चयन प्रतियोगिता की शुरुवात की जाएगी।खिलाड़ियों का चयन बैटरी टेस्ट एवं स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
डे-बोर्डिंग क्रीड़ा प्रशिक्षण केंद्र में निम्नांकित सुविधाएं दी जाएगी:-
●चयनित खिलाड़ियों को प्रतिमाह रु 500 की छात्रवृत्ति दी जायेगी।
●खेल उपकरण एवं खेल सामग्री उपलब्ध कराए जायेंगे।
●वर्ष में एक बार प्रशिक्षुओं को 1-1 सेट खेलकिट (टी-शर्ट, शॉर्ट्स, वार्मअप शूज, ट्रैकसूट) एवं संबंधित खेल विशेष किट उपलब्ध कराया जाएगा।
अहर्ता – 8 से 12 वर्ष (1 अप्रैल, 2024 के अनुसार) झारखण्ड राज्य का स्थानीय निवासी होना अनिवार्य होगा।उक्त चयन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जन्म प्रमाण पत्र एवं आवासीय प्रमाण पत्र लेकर ऊपर दिए गए स्थान पर निर्धारित तिथि को समय पर उचित खेल किट में उपस्थित होए।अधिक जानकारी dhanbad.nic.in पर प्राप्त कर सकते है एवं जिला खेल कार्यालय, धनबाद में संपर्क किया जा सकता है।
NEWS ANP के लिए धनबाद से नितेश की रिपोर्ट….