प्रशासनिक टीम की रिपोर्ट: जेल मैनुअल का होता पालन तो नहीं होती गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या…

(DHANBAD)धनबाद-3 दिसंबर को धनबाद मंडल कारा में गैंगस्टर अमन सिंह की हुई हत्या के बाद जांच के लिए गठित तीन सदस्यीय टीम ने अपनी रिपोर्ट में जेल की सुरक्षा में बरती गई लापरवाही का उल्लेख क्या हैउपयुक्त वरुण रंजन द्वारा गठित टीम में सिटी एसपी अजीत कुमार अपर संमाहर्ता विनोद कुमार तथा एसडीएम विधि व्यवस्था कमलकांत गुप्ता शामिल थे। डीसी को सौंप गई रिपोर्ट में कहा गया है कि धनबाद मंडल कारा के अंदर सुरक्षा का सारा सिस्टम ध्वस्त था, खासकर सुरक्षा में भारी लापरवाही बरती गई थी,बाहर से बंदियों को भेजे जाने वाले सामान की जांच कागज पर होती थी समान जांच के लिए लगी स्कैनर मशीन का प्रयोग ना के बराबर हो रहा था।

मुलाकातियों के लिए तय जेल मैनुअल का पालन नहीं हो रहा था। अगर सुरक्षा मानकों का पालन होता तो शायद जेल के अंदर गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या नहीं होती जांच टीम ने मामले में कई लोगों से पूछताछ की घटना के समय पद स्थापित की जेल अधीक्षक मेंशन भरवा जेलर मोहम्मद मुस्तकीम अंसारी (फिलहाल दोनों निलंबित)के अलावा ड्यूटी पर तैनाद गायकवाड को एवं संतरियों का बयान दर्ज किया गया शादी सीसीटीवी फुटेज तथा घटना के समय जेल के अंदर बंद कुछ बंधिया से भी पूछताछ की गई सूत्रों के अनुसार जिला दिन दंडाधिकारी वरुण रंजन ने तीन सदस्य की जांच टीम की रिपोर्ट मंगलवार को कल निरीक्षक को भेज दे इसमें जेल के अंदर बढ़ती गई लापरवाही को लेकर कुछ अधिकारियों पर कार्रवाई की अनुशंसा की गयी है।

जांच में धनबाद मंडल कारा के पूर्व अधीक्षक अजय कुमार की भूमिका पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं कारा में पद स्थापित कई कर्मियों ने कहा कि पूर्व अधीक्षक के समय जेल के अंदर पूरी व्यवस्था लचर हो गई थी एक तरह से फ्री फॉर ऑल हो गया था। घटना से 6 दिन पहले अजय कुमार ने यहां से तबादला के बाद मेंशन बाबा को कारा अधीक्षक का प्रभाव दिया था जानकार बताते हैं कि पूर्व कार्य अधीक्षक पर भी कार्रवाई हो सकती है।

गैंगस्टर रमन सिंह की हत्या के मामले में मंगलवार को जेल प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा के बीच सतीश से और विकास साव  विकास बजरंगी को प्रभारी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी  राजीव त्रिपाठी की अदालत में पेश किया अदालत ने दोनों को 14 दिन के न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया।

अब दोनों पर अमन सिंह की हत्या का मुकदमा भी चलेगा दोनों पूर्व के दूसरे मुकदमे में जेल में बंद है सोमवार को धनबाद जेल में बंद विकास बजरंगी एवं सतीश साव उर्फ गांधी को न्यायिक हिरासत में लेने की प्रार्थना कांड के अनुसंधानकर्ता विनय कुमार ने अदालत से की थी ।धनबाद के प्रभारी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजीव त्रिपाठी की अदालत  ने सहायक लोक अभियोजक समित प्रकाश की दलील सुनने के बाद जेल प्रशासन को दोनों को पेश करने का आदेश दिया था।

NEWS ANP के धनबाद से अंजलि की रिपोर्ट..

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *