कोयला मंत्रालय के अपर सचिव एम नाग राजू का धनबाद दौरा..CIL चेयरमैन और बीसीसीएल सीएमडी के साथ प्रथम हाईवॉल माइनिंग प्रोजेक्ट एवं न्यू मधुबन वाशरी का किया निरीक्षण…

धनबाद (DHANBAD) धनबाद में शनिवार को कोयला मंत्रालय के अपर सचिव एम नाग राजू कोल इंडिया चेयरमैन पीएम प्रसाद, बीसीसीएल सीएमडी समीरण दत्ता, निदेशक तकनीकी संजय कुमार सिंह के द्वारा ब्लॉक २ क्षेत्र अंतर्गत बीसीसीएल के प्रथम हाईवॉल माइनिंग प्रोजेक्ट व न्यू मधुबन वाशरी का दौरा किया

इस दौरान महाप्रबंधक ब्लॉक-२ क्षेत्र श्री चितरंजन कुमार.डेको जीसीपीएल जेवी के श्री हर्ष अग्रवाल अवर महाप्रबंधक एस बी कुमार क्षेत्रीय प्रबंधक योजना टी एस चौहान परियोजना पदाधिकारी के के सिंह एवम् ब्लॉक-२ क्षेत्र के अन्य अधिकारी उपस्थित थे सभी अतिथियों को महाप्रबंधक ब्लॉक २ क्षेत्र के द्वारा हाईवॉल माइनिंग प्रोजेक्ट के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।

ब्लॉक २ क्षेत्र में हाईवॉल माइनिंग प्रोजेक्ट 7 साल में 26 लाख टन या उससे ज़्यादा कोयला का उत्पादन एमडीओ कांट्रैक्ट के तहत करेगा हाई बाल माइनर से 300 मीटर लंबा 4.5 मीटर हाइट 3.5 मीटर चौड़ा टनल चलाकर उच्च गुणवत्ता का कोयला उत्पादन किया जाएगा यह कोयला मुख्य रूप से न्यू मधुबन वशरी को डिस्पैच किया जाएगा ।

न्यू मधुबन वाशरी प्रतिदिन 15000 टन कोयला वाश करेगी जिसके लिये कोयला की आपूर्ति ब्लॉक -२ एवम् अन्य क्षेत्रों से की जायेगी ।

वासरी निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक वशरी स्वरूप दत्ता एवम् पीओ राजेश कुमार द्वारा अतिथियों को वशरी परिचालन संबंधी सभी जानकारी दी गई कोयला सचिव द्वारा निर्देश दिया गया कि इस वाशरी को उच्चतम स्तर के मानको के हिसाब से परिचालन करना है।

NEWS ANP के लिए बाघमारा से धर्मेंद्र सिंह की रिपोर्ट…

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *