पाकुड़(PAKUD)पाकुड़ जिला मुख्यालय स्थित रविंद्र भवन में भाजपा की ओर से अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा का आयोजन किया. जिसमे विधिवत भाजपा के गोड्डा विधायक अमित मंडल ने शिरकत किया इस कार्यक्रम में भाजपा के कई नेताओं ने हिस्सा लिया साथ ही पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र से आये बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं का अभिनंदन पट्टा पहनाकर सम्मानित किया । भाजपा विधायक अमित मंडल ने कहा लोकसभा चुनाव में पूरे राज्य के 81 विधानसभा में से 52 विधानसभा सीटों पर भाजपा आगे रही. इंडिया गठबंधन को निशाने पर लेते हुए कहा नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने, लेकिन बालक बुद्धि वाले राहुल गांधी को 99 सीट और 240 सीट में अंतर समझ नहीं आ रहा है.
कहा कि जिस इंडिया गठबंधन वालों ने संविधान बदलने का दुष्प्रचार किया, उसे यह भी ख्याल नहीं रहा कि श्री मोदी ने संविधान और बाबा साहब को कितना सम्मान दिया है. बाबा साहब के धरोहरों को पंच तीर्थ घोषित करते हुए उन्हें भारत रत्न का सम्मान दिया, इस बात से बेखबर भ्रम फैलाने में जुटे रहे. विधानसभा चुनाव में जनता के बीच पांच लाख सरकारी नौकरी देने, बेरोजगारों को भत्ता देने, अनुबंध कर्मियों को स्थायीकरण सहित कई सब्जबाग दिखाये, लेकिन एक भी वादे पर राज्य सरकार खरा नहीं उतरी. राज्य में लूट तंत्र हावी है. ट्रांसफर-पोस्टिंग के नाम पर उगाही हो रही है.
अधिकारी बेलगाम हैं. जनता का काम बिना पैसे के नहीं हो रही है. आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने का मंत्र कार्यकर्ताओं को दिया. कहा कि जब डबल इंजन की सरकार बनेगी, तभी जनता की आकांक्षा और अपेक्षाएं पूरी होगी. भाजपा का लक्ष्य सेवा भाव है, जबकि इंडिया गठबंधन लूट व भ्रष्टाचार में लिप्त रहना है.
NEWS ANP के लिए पाकुड़ से जयदेव की रिपोर्ट..