
धनबाद(DHANBAD)अस्पताल में सिंदरी के रहने वाले 35 वर्षीय अरविन्द कुमार सिंह का नेज़ल पॉलीपेक्टॉमी ऑपरेशन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
इस संबंध में सदर अस्पताल के नोडल डॉ राजकुमार सिंह ने बताया कि अरविन्द कुमार सिंह पिछले 10 वर्षों से दाहिने नाक के पॉलिप (मास/राइनोस्पोरिडिओसिस) से पीड़ित थे। उनके दाहिनी नाक में 10 वर्षों से रुकावट के साथ विगत 4 वर्षों से रुक-रुक कर रक्तस्राव हो रहा था।
सदर अस्पताल में वे अपना इलाज कराने पहुंचे थे। एनेस्थीसिया टीम के सहयोग से मरीज के राइट एंडोस्कोपिक नेज़ल पॉलीपेक्टॉमी का सफल ऑपरेशन किया गया।
NEWS ANP के लिए धनबाद से अंजलि की रिपोर्ट…..