धनबाद(DHANBAD)द ग्रेट लाइब्रेरी नाम से संचालित इस लाइब्रेरी के संचालक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि हर 20 बच्चे पर वाई फाई की सुविधा दी जा रही है. साथ ही यह लाइब्रेरी 24 घंटे कार्य करेगी. मासिक फीस 700 रू प्रति स्टूडेंट्स निर्धारित की गई है. सभी तरह के बुक्स यहां उपलब्ध कराया जा रहा है.
उद्घाटन के अवसर पर कोई एडमिशन चार्ज छात्रों से नही लिया जाएगा. अमितेश सहाय ने मनोज सिंह के इस प्रयास की सरहाना की.
News ANP के लिए अंजली चक्रवर्ती की रिपोर्ट….