धनबाद (DHANBAD) धनबाद के गोमो जंक्शन के पास मालगाड़ी बेपटरी हो गई है..बताया जाता है कि मालगाड़ी पर गिट्टी लोड था, माल अनलोड के बाद मालागाड़ी चंद्रपुरा से लौट रहीं थी..उसे सीआईसी सेक्शन में जाना था..तभी आउटर के पास उसकी एक डब्बा बेपटरी हो गई ..
हालांकि सहयता वाहन पहुंचने के बाद बेपटरी डब्बा को पुनः वापस लाने का काम जारी है..घटना स्थल पर डीआरएम कमल किशोर सिन्हा समेत कई वरीय रेल अधिकारी मौके पर पहुंच गए है..
हालांकि दुरंतो,राजधानी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेन रास्ते में जहां तहां स्टेशन पर रुकी हुई है..हालांकि एक घंटे में परिचालन के आसार है…
NEWS ANP के लिए गोमो से दीपक की रिपोर्ट..