पूजा टॉकीज से जोड़ाफाटक तक दोनों रेल लाइनों के ऊपर से होते हुए बनेगा 2 किलोमीटर का फ्लावर रेलवे को मंजूरी के लिए भेजा गया प्रस्ताव…

धनबाद(DHANBAD) शहर में पूजा टॉकीज से जोड़ाफाटक तक फ्लावर की प्रारंभिक ड्राइंग जनरल अरेंजमेंट ऑफ ड्राइंग या जीएडी को पथ निर्माण विभाग ने तकनीकी मंजूरी दे दी है। अब इसे धनबाद रेल मंडल को तकनीकी स्वीकृति के लिए भेजा गया है। 4 लेन का यह प्रस्तावित फ्लावर दोनों तरफ से एप्रोच रोड को मिल मिलाकर करीब 2 किलोमीटर लंबा होगा यह पूजा टॉकीज के पास से श्रमिक चौक धनबाद गया वह धनबाद कतरास रेल लाइन और पुरानी झरिया रेल लाइन होते हुए

जोड़ा फाटक तक होगा या दोनों रेल लाइन के ऊपर से होते हुए शहर का तीसरा फ्लावर हो सकता है इसके लिए अप्रैल 2022 में जिला प्रशासन आईसीडी और रेलवे ने मिलकर सर्वे किया था। अभी शहर के बीच एकमात्र फ्लावर नया बाजार में है जो 1970 के दशक में बना था मटकिया से विनोद बिहारी चौक तक फ्लावर की योजना भी टेंडर की प्रक्रिया में है।

पूजा टॉकीज जोड़ो फटक फ्लाईओवर के जीएडी के मुताबिक निर्माण के लिए 17.1 59 एकड़ जमीन चिन्हित की गई है इसमें से 14.15 एकड़ जमीन रेलवे की है जबकि 2.89 एकड़ जमीन पथ निर्माण विभाग आईसीडी के धनबाद डिवीजन के अधीन है इसके अलावा 0.119 एकड़ यानी 480.79 वर्ग मीटर जमीन का अधिग्रहण रैयतों से करना होगा।

मेमको मोड़ के पास भी फ्लाईओवर निर्माण की योजना है कंसलटेंट कंपनी ट्रिपल के इंजन कंट्रोल के सुझाव पर आरसीडी ने मुख्यालय की प्लानिंग डिवीजन को 8 लाइन रोड में फ्लाईओवर निर्माण का प्रस्ताव भेजा है सहायक अभियंता ओम प्रकाश के मुताबिक धैया बरवाआड्डा रोड में जरूरत के अनुसार जमीन उपलब्ध नहीं होगा। आठ लेन पर ही मेमको मोड़ के दोनों तरफ 500- 500 मीटर यानी कुल 1 किलोमीटर लंबा पुल बनाया जाएगा यह एक तरफ कमल कटेसिरया स्कूल और दूसरी तरफ मिशनरी का चैरिटी के पास तक जाएगा।

NEWS ANP के लिए धनबाद अंजलि चक्रवर्ती की रिपोर्ट…

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *