झरिया(JHARIYA)चासनाला/झरिया में रविवार को चासनाला के बड़ा मैदान में जनता श्रमिक संघ सह का भाजपा मिलन समारोह आयोजन किया गया जहा बतौर मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह जनता श्रमिक संघ की महामंत्री श्रीमती रागिनी सिंह सम्मिलित हुईं जहा ढोल नगाड़े और एवं आतिशबाजी कर उनका भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया।
चासनाला में युवा नेता श्री राकेश कुमार श्री राजा कुमार श्री विक्रम पासवान एवं मोहम्मद अजीम अंसारी ने अपने सैकड़ों समर्थकों और युवा साथियों के साथ श्रीमती रागिनी सिंह में अपनी आस्था व्यक्त कर भाजपा एवं जनता श्रमिक संघ का दामन थामा और साथ यह संकल्प लिया है कि जनता श्रमिक संघ के मजदूर हित और मजदूर के हक अधिकार की लड़ाई में संघर्ष में कंधे से कंधा मिलाकर यह पूरी टीम श्रीमती रागिनी सिंह के नेतृत्व में जनता श्रमिक संघ के साथ खड़ी रहेगी
और साथ ही उसके सभी अनुशासन नियमों का पालन करेगी। इन दिनों जनता श्रमिक संघ की लोकप्रियता अन्य मजदूर संगठनों से कहीं अधिक लोकप्रिय हो रही है और यही कारण है कि कोयलांचल समेत झरिया के विभिन्न क्षेत्रों में युवा और मजदूर भाई बहनों एवं श्रमिक नेताओ का कारवां जनता श्रमिक संघ से जुड़ता जा रहा है
और यह कारवां रुकने का नाम नहीं ले रहा है धीरे धीरे यह कारवां जुड़ते हुए एक बड़े समुद्र का रूप लेने जा रही है जो आगे जब भी मजदूर हित में जब भी किसी मजदूर का अहित होगा जनता श्रमिक संघ मजदूर के हक की लड़ाई में अपनी आवाज बुलंद करती रहेगी।
वही श्रीमती सिंह ने शामिल हुए सभी युवा साथियों का माला पहनाकर संगठन में स्वागत कर उन्हे अपनी विशेष शुभकामनाएं दी। इस दौरान जनता श्रमिक संघ एवं भाजपा के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं समेत सैकड़ों की संख्या में स्थानीय महिलाए पुरुष एवं युवा साथी मौजूद थे। वही मंच का संचालन श्री साजन सिंह ने किया ।
NEWS ANP के लिए झरिया से भोला बाउरी की रिपोर्ट …
