
आसनसोल(ASANSOL) आसनसोल जिला अस्पताल के कर्मचारीयों पर रेप पीड़िता व उसकी माँ के साथ अभद्र वेवहार करने का आरोप सामने आया है, जिसको लेकर आसनसोल जिला अस्पताल मे तृणमूल पूर्व पार्षद रोहित नोनिया, बिनोद साव, सुजीत सिंह व अनीता साव के नेतृत्व मे सैकड़ों लोगों ने आसनसोल जिला अस्पताल के सुपर निकिल चंद्र दास के कार्यालय का घेराव का उनको अस्पताल के कर्मचारीयों द्वारा रेप पीड़िता के साथ किए गए अभद्र वेवहार के खिलाफ ज्ञापन दिया है, उनका आरोप था की रात के समय डिउटी पर तैनात अस्पताल के महिला व पुरुष कर्मचारीयों ने रेप पीड़िता व उसकी माँ के साथ अभद्र वेवहार किया जिससे उनको काफी तकलीफ हुई है,
उनका आरोप है की पश्चिम बंगाल मे माँ माटी माणूस यानि की तृणमूल की सरकार है, जिसकी मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी हैं उनके राज्य मे अस्पताल मे गरीब मरीजों के साथ इस तरह का वेवहार सही नही है, सरकारी अस्पताल मे इलाज करवाने आने वाले मरीज गरीब और लाचार होते हैं और वह मज़बूरी मे यहाँ आते हैं अगर उनके पास पैसा होता तो वह सरकारी अस्पताल कभी नही आते, ऐसे मे उनकी गरीबी और लाचारी व बेबसी का कोई इस तरह मज़ाक उड़ाएगा यह कतई बर्दास्त नही किया जाएगा.
उन्होने कहा अस्पताल मे मरीजों के साथ इस तरह का वेवहार बंद हो नही तो वह मरीजों की इज्जत और सम्मान के लिये अपने जिले के वरिष्ट नेताओं के नेतृत्व मे मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी तक पहुँचाएंगे, उन्होने कहा वह किसी भी सूरत मे ऐसे लापरवाह कर्मचारियों की वजह से ना तो तृणमूल और ना ही मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी की बदनामी होने देंगे, हम बताते चलें की दस फरवरी को नियामतपुर पुलिस फाड़ी अंतर्गत चिनाकुड़ी इलाके मे एक 13 वर्षीय युवती के साथ इलाके के ही रहने वाले करीब पांच युवकों ने एक खाली पड़े मकान मे ले जाकर रेप की घटना को अंजाम दिया था,
जिसके बाद परिजनों की शिकायत पर नियामतपुर पुलिस फाड़ी ने पीड़ित युवती की आसनसोल जिला अस्पताल मेडिकल जाँच के लिये भेजा था जहाँ पीड़ित युवती इलाजरत है, उसी दौरान पीड़ित युवती से अस्पताल के कर्मचारीयों द्वारा देर रात अभद्र वेवहार की घटना का अंजाम दिया गया फिलहाल अस्पताप सुपर निखिल चंद्र दास ने बताया की उनको अस्पताल के कुछ कर्मचारीयों द्वारा रात की डिउटी के समय रेप पीड़िता और उसकी माँ के साथ अभद्र वेवहार करने की शिकायत मिली है वह मामले की जाँच कर रहे हैं और वह यह कोसिस करेंगे की अगर अस्पताल मे इस तरह की कोई घटना हुई है तो वह दोबारा नही हो साथ मे दोसी कर्मचारीयों पर कार्रवाई करने का आस्वासन भी दिया
NEWS ANP के लिए आसनसोल से अमरदेव की रिपोर्ट….