असर्फी कैंसर संस्थान में शुरू हुआ रेडियोथेरेपी यूनिट,भारत सरकार द्वारा पेट सिटी की मिली स्वीकृति…

धनबाद(DHANBAD) असर्फी कैंसर संस्थान धनबाद में शुक्रवार को रेडियोथेरेपी यूनिट का उद्घाटन किया गया। यह तकनीक कैंसर के इलाज के लिए पूर्वी भारत में अपनी तरह की सबसे उन्नत चिकित्सा प्रणाली है।

इस अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित यूनिट का उद्घाटन भारत कोकिंग कोल लिमिटेड एवं ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड के सीएमडी समीरण दत्ता ने किया। असर्फी कैंसर संस्थान प्रबंधन द्वारा सीएमडी समीरण दत्ता एवं अन्य पदाधिकारियों को सॉल एवं बुके देकर सम्मानित किया गया।

सीएमडी समीरण दत्ता ने कहा कि रेडियोथेरेपी की शुरुआत उपचार के नए आयाम स्थापित करेगी। रेडियोथेरेपी प्लेटफ़ॉर्म को खास तरीके से डिजाइन किया गया है। अपनी इस खास डिजाइन की वजह से यह प्रत्येक रोगी की विशिष्ट आवश्यकताओं के अनुरूप सटीक और कुशल रेडिएशन थेरेपी प्रदान करने की क्षमता रखता है। इस उन्नत तकनीक की वजह से कैंसर रोगियों को सही जगह पर सही गति से विकिरण चिकित्सा दी जा सकती है। ट्रूबीम अत्याधुनिक तकनीक से लैस है जो विकिरण चिकित्सा की सटीक और सटीक डिलीवरी की अनुमति देता है।

यह विभिन्न उपचार के तौर-तरीके प्रदान करता है, जिसमें इंटेंसिटी-मॉडलटेड रेडिएशन थेरेपी (आईएमआरटी),इमेज गाइडेड रेडिएशन थेरेपी (आईजीआरटी), स्टीरियोटैक्टिक बॉडी रेडिएशन थेरेपी (एसबीआरटी), और स्टीरियोटैक्टिक रेडियोसर्जरी (एसआरएस) शामिल हैं।सीएमडी दत्ता ने कहा कि हमारे लिए यह बहुत गौरव का विषय है कि असर्फी कैंसर संस्थान धनबाद में रेडियोथेरेपी की शुरुआत की गई है।

यह कैंसर चिकित्सा में आ रही उत्कृष्टता व नवीनतम तकनीक का प्रतीक है।इसमें मशीन के जरिए कैंसर मरीज के कैंसर टिशू को इस तरह से रेडिएशन दिया जाता है कि इससे दूसरे हेल्दी टिशू को कम से कम नुकसान पहुंचता है। असर्फी कैंसर संस्थान के कैंसर रोग विशेषज्ञ बिप्लव मिश्रा का कहना है कि झारखंड में इस तरह की उन्नत तकनीक की मशीन एक या दो ही है। इस मौके पर कैंसर रोग से जुड़े विशेषज्ञों ने बताया कि मशीन को इस तरीके से डिजाइन किया है कि ये मरीज के शरीर में रेडिएशन भेजती है तो उससे मरीज के शरीर को बहुत कम नुकसान पहुंचता है। जबकि दूसरी पुरानी मशीनों में नुकसान पहुंचने का प्रतिशत इससे कुछ ज्यादा होता है।

ऐसे में इस तकनीक की वजह से न केवल उपचार के दौरान होने वाले दुष्प्रभाव कम होते हैं बल्कि रोगियों के जीवन की गुणवत्ता में भी सुधार होता है। असर्फी कैंसर संस्थान के सीईओ हरेंद्र सिंह ने बताया कि भारत सरकार द्वारा असर्फी कैंसर संस्थान को पेट सिटी की स्वीकृति मिल गई है।

किसी भी प्रकार के कैंसर रोग के इलाज़ के लिए अभी मरीजों को दक्षिण भारत के राज्यों जैसे तमिलनाडु के चेन्नई, महाराष्ट्रा के मुंबई में जाना पड़ता है, लेकिन ये सुविधा झारखंड के धनबाद में भी मरीजों को मिल सकेगी। इससे मरीजों का न केवल ट्रेवल एक्सपेंस बचेगा, बल्कि स्टे और अन्य खर्चे भी बचेंगे।

असर्फी कैंसर संस्थान के रेडिएशन ऑन्कोलॉजी विशेषज्ञ डॉ. बिप्लब मिश्रा ने बताया की असर्फी कैंसर संस्थान में, हम अपने मरीज़ो को टेलीथेरेपी उपचार प्रदान करने के लिए उन्नत वेरियन ट्रू बीम लीनियर एक्सेलेरेटर का उपयोग करते हैं। अत्याधुनिक तकनीक और विशेषज्ञ देखभाल के साथ, हम यह सुनिश्चित करते हैं कि आपको यथासंभव सबसे प्रभावी उपचार प्राप्त हो। ब्रैकीथेरेपी के लिए हमारे पास भेरियन गामामेड प्लस ix मशीन है। कभी-कभी बहुत से रोगियों के लिए घर से सैकड़ों मील दूर किसी दूर के शहर में उपचार का पूरा कोर्स करना संभव नहीं होता है। इसलिए मुझे लगता है कि असर्फी कैंसर इंस्टीट्यूट, एक ही छत के नीचे सभी नैदानिक सुविधाओं (पीईटी-सीटी स्कैन सहित) और उपचार सुविधाओं (रेडिएशन ऑन्कोलॉजी, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, कीमोथेरेपी) के साथ झारखंड और पूर्वी भारत के आसपास के राज्यों के मरीजों के लिए एक व्यापक कैंसर देखभाल केंद्र एक वरदान साबित होने वाला है।संस्थान में अत्याधुनिक इंफ्रास्टक्चर, अनुभवी कैंसर रोग विशेषज्ञ, अत्याधुनिक भेरियन ट्रू बीम रेडिएशन मशीन ,पेट सिटी,मेमोग्राफी मशीन,150 बेड आदि की सुविधा उपलब्ध है।

उद्घाटन के इस ख़ास मौके पर भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के डायरेक्टर टेक्निशियन संजय कुमार सिंह,डायरेक्टर पर्सनल मुरली कृष्णा रमैया एवं डायरेक्टर फाइनेंस राकेश कुमार सहाय,असर्फी कैंसर संस्थान के सीईओ हरेंद्र सिंह,डायरेक्टर नयन प्रकाश सिंह,जय प्रकाश सिंह,गोपाल सिंह, डॉ. डी.पी.भदानी,डॉ.एस.के.दास,वाईस प्रेसिडेंट शुभांशु रॉय, जीएम ऑपरेशन,स्वाति सिन्हा कॉर्पोरेट हेड संतोष सिंह, असर्फी कैंसर संस्थान के कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ.बिप्लब मिश्रा,डॉ.रमेश कुमार,डॉ.शिबाजी बासु,डॉ.मोनिका गुप्ता अथवा धनबाद ज़िले से आये विभिन्न विभागों के प्रसिद्ध एवं अनुभवी चिकित्स्क आदि मौजूद थे।

NEWS ANP के लिए धनबाद से नितेश के साथ अंजलि की रिपोर्ट….

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *