
धनबाद(DHANBAD)चुनावी बांड पर सर्वोच्च न्यायालय के फ़ैसले का स्वागत करते हैं। सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले ने कांग्रेस पार्टी के विचारों पर मुहर लगा दी है। यह कहना है धनबाद के वरीय कांग्रेस नेता व झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह का. उन्होंने कहा है कि 2014 में भाजपा सरकार इस नारे के साथ आई थी कि ना खाऊंगा, ना खाने दूंगा. भ्रष्टाचार को मिटा कर रहूंगा.
विदेश से काला धन वापस लाया जाएगा, लेकिन 2014 के बाद से आज तक सब काम भाजपा इसके विपरीत कर रही है. 2017 में जब यह विधेयक लाया गया था तो कांग्रेस इसका विरोध कर रही थी. लेकिन उस समय कांग्रेस की आवाज को दबाने का प्रयास किया गया. लेकिन सच तो आखिर सच ही होता है. आज नहीं तो कल वह सामने आता है.
सुप्रीम कोर्ट का चुनावी बांड के मामले में आज का फैसला ऐतिहासिक है. यह भाजपा के प्रयास पर तमाचा भी है. लोगों को अब समझ में आने लगा है कि देश में कौन सी पार्टी लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई लड़ रही है और कौन सी पार्टी लोकतंत्र को खत्म कर तानाशाह बनने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा है कि देश का पैसा लेकर विदेश में बैठे लोगों से चुनावी बांड के रूप में चंदा लिए जाने का भी अंदेशा है.
ऐसे में सुप्रीम कोर्ट ने सीधे एसबीआई को 3 सप्ताह में अब तक मिली राशि को सार्वजनिक करने का निर्देश दिया है. उसके बाद सब साफ हो जाएगा.इसी प्रकार पीएम केयर फंड की भी जाँच सुप्रीम कोर्ट को करनी चाहिए।
NEWS ANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट…