
रांची(RANCHI)राजधानी रांची में गुरूवार आजसू पार्टी मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने की। मिलन समारोह में कई नए कार्यकर्ताओ के साथ कुछ जानी मानी राजनितिक चेहरों को भी आजसू पार्टी की सदस्यता प्रदान की गई। साथ ही इस मौके पर आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने मीडिया को संबोधित करते हुए राज्य की मौजुदा गठबन्धन सरकार पर जम कर निशाना साधा।
सुदेश महतो ने राज्य की मौजूदा राजनितिक परिस्थिति को लेकर सरकार को घेरने का काम किया और हेमंत सोरन पर चल रहे अदालत की करवाई पर जेएमएम की तरफ से लागातार आ रहे बयानों को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश की और सरकार की नीतिगत योजनाओं में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार होने की आशंका जताते हुए सरकार की मनसा पर सवाल खड़े किए।
सुदेश महतो ने कहा कि सरकार में शामिल सभी लोग और पदाधिकारी सिर्फ़ अपना फ़ायदा देख रहे है, जिसकी वजह से राज्य को कई स्तर पर नुकसान पहुंचाया जा रहा है और इसी भस्ताचार का नतीज़ा है कि आज हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री का पद त्याग कर जेल तक जाना पड़ा है। अब समय है कि मौजुदा सरकार प्रदेश की जनता के बारे में विचार करे और राज्य के हित में काम
NEWS ANP के लिए रांची से चंद्र प्रकाश की रिपोर्ट….