पाकुड़(PAKUD): लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के सिमलोंग ओपी के बड़ा चटकम गांव में पति पत्नी की आपसी विवाद में पति ने पत्नी की पत्थर से कूच कर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। हत्या की सूचना मिलते ही सिमलोंग ओपी प्रभारी टिंकू रजक घटना स्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार ओपी क्षेत्र के जपानी गांव निवासी जयचंद पहाड़िया अपने ससुराल बड़ाचटकम में घर जमाई बनकर रह रहा था। जयचंद पहाड़िया एवं उनकी पत्नी बहती पहाड़िन फुटबॉल मेला देखने गया था। मेला देखकर वापस लौटने के क्रम में किसी बात को लेकर दोनों में आपस मे विवाद हो गया।
विवाद इतना बढ़ गया कि पति जयचंद पहाड़िया ने पत्थर से पत्नी के सिर पर वार कर दिया। जिससे बहती पहाड़िन 49 की मौत हो गया।पत्नी के मौत के बाद पति घर से फरार हो गया। वहीं मृतका के बहन चांदमुनि पहाड़ीन ने बताया कि मेरे बहन के एक मात्र बेटी रितु पहाड़ीन 15 वर्षीय है।
भतीजी ने बताई की जब घर से बाहर जा रहा था ।उसी समय देखा कि मां को चादर से लटपटाया हुआ है ।वहां खून पसरा हुआ ।यह देखकर जब चादर उठाया तो देखा की मां के सांस बंद हो चुकी है साथ ही बताया कि बाहर से मार कर घर में चद्दर से लटपट कर रख दिया गया था।
तभी ग्रामीणों को रोते हुए बुलाया और हम लोगों को भी इसकी सूचना दिया गया।ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दिया। वही ओपी प्रभारी ने बताया ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार पति पत्नी की आपसी विवाद में हत्या हुआ है। हत्यारा पति घटना को अंजाम देकर फरार हो गया है।मृतिका के पिता झोला पहाड़िया के लिखित शिकायत पर मामला दर्ज कर आगे की करवाई किया जाएगा..
NEWS ANP के लिए पाकुड़ से जयदेव की रिपोर्ट..
