कुल्टी(KULTI): पश्चिम बंगाल आसनसोल कुलटी विधानसभा के सकतोड़िया 12 नंबर मोड़ इलाके के तृणमूल माइनॉरिटी सेल के बैनर तले सरस्वती पूजा के उपलक्ष मे साड़ी वित्रण कार्यक्रम का आयोजन किया गया,
जिस साड़ी वित्रण कार्यक्रम मे आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 105 के अंतर्गत रहने वाली सैकड़ों गरीब, असहाय व जरुरत मंद महिलाओं को साड़ी वित्रण किया गया, इस साड़ी वित्रण कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के तौर पर तृणमूल पूर्व पार्षद सह समाजसेवी रोहित नोनिया, आसनसोल नगर निगम के डिप्टी मेयर वसीमउल हक, अल्पसंख्यक सेल अध्यक्ष अनवर उर्फ़ मोनू, तृणमूल कुलटी ब्लॉक अल्पसंख्यक सेल के अध्यक्ष अमजद अंसारी, तृणमूल नेता बिनोद साव, साहिद अनवर उपस्थित रहे, वहीं मंच का संचालन तृणमूल कुलटी ब्लॉक के महासचिव युवा नेता मोहमद राजा द्वारा किया गया,
जिन्होने कार्यक्रम मे उपस्थित तमाम अतिथियों को फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया, इस दौरान समाज सेवी तृणमूल के पूर्व पार्षद रोहित नोनिया ने कहा की सरस्वती पूजा के मौके पर तृणमूल के अल्पसंख्यक सेल द्वारा साड़ी का वित्रण करना यह काफी सराहनीय कार्य है,
जो कार्य हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई धर्म के लोगों के बिच बनी भाईचारगी को दर्शाता है, की राज्य मे चाहे कोई भी पार्टी किसी भी तरह की धर्म की राजनीती लोगों के अंदर पैदा नही कर सक्ति, इस मंच और कार्यक्रम मे उपस्थित लोग इसका गवाह दे रहे हैं की देश ही नही बल्कि पुरे राज्य मे माँ माटी माणूस की तृणमूल सरकार मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी के नेतृत्व मे एक साथ है, एक साथ रहेगी और आग भी एक साथ मिल जुलकर दीदी के निर्देश पर आगे बढ़ेगी, उन्होंने यह भी कुलटी ही नही बल्कि पूरा शिल्पाँचल पहले भी भाईचारगी का मिशाल रहा है और आने वाले समय मे भी मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी के नेतृत्व मे भाईचारगी का मिशाल रहेगा,
उन्होने कहा दीदी ने राज्य की जनता के लिये बहोत कुछ किया है, विभिन्न योजनाओं के तहत उनके घर -घर विकाश कार्यों को पहुँचाने का काम किया है और आगे भी वह लोगों से जुड़े समस्याओं से अवगत होकर वह अन्य योजनाओं के तहत उनकी समस्याओं को दूर करने की रणनीति तैयार कर रही हैं जिससे लोगों को उनके जीवन मे लाभ मिल सके और वह अपने परिवार के साथ एक सुखमय जिंदगी व्यतीत कर सकें,
वहीं डिप्टी मेयर वसीमूल हक ने भी साड़ी वित्रण कार्यक्रम की खूब सराहना की उन्होने कहा इस तरह के समाजिक कार्यक्रम मे आकर उनको काफी अच्छा लगा, उन्होने कहा कार्यक्रम के आयोजक कर्ताओं को कहा की वह इस तरह के कार्य करेंगे तो वह उनके हमेशा साथ देंगे उनसे जो बन पड़ेगा वह उनकी मदद करेंगे, वहीं मौके पर मौजूद तृणमूल पार्षद टुम्पा चौधरी, सुबोल चक्रवर्ती, चंदन अचार्य, पूर्व पार्षद पप्पू सिंह, बाबू दत्त भी उपस्थित रहे..
NEWS ANP के लिए कुल्टी से अमरदेव की रिपोर्ट..
