पाकुड़(PAKUD): हिरणपुर थाना क्षेत्र के बेलडीहा गांव के निकट डैम में नहाने के दौरान छोटू मुर्मू 14 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है…पता चलने के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है* हालांकि शव अभी तक नहीं. मिल पाया है, स्थानीय गोटाखोरो के द्वारा शव की खोजबीन की जा रही है.मौके पर पुलिस भी पहुंचकर ग्रामीणों के साथ खोजवीन में जुट गई है ।
NEWS ANP के लिए पाकुड़ से जयदेव की रिपोर्ट..
