धनबाद(DHANBAD) विनोद बिहारी महतो कोलांचल विश्वविद्यालय के तीन दिवसीय इंटर कॉलेज युवा महोत्सव अंतर्गत का बुधवार को विनोद बिहारी महतो कोलांचल विश्वविद्यालय के तीन दिवसीय इंटर कॉलेज युवा महोत्सव अंतर्नाद 24 का बुधवार शाम समापन हुआ।
विश्वविद्यालय के पीजी विभाग समेत धनबाद व बोकारो के 22 कॉलेज की टीमों ने भाग लिया था तीन दिनों में 27 अलग-अलग इवेंट हुए पीजी विभाग और अन्य कॉलेजों को मात देकर गुरु नानक कॉलेज ओवरऑल विजेता के रूप में अपनी जगह बना ली महिला कॉलेज की टीम उपविजेता बनी तीसरे नंबर पर पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज की टीम रही।
समापन समारोह में कुलपति डॉ पवन कुमार पोद्दार सिंफर निदेशक प्रोफेसर एके मिश्र व आईआईटी आईएसएम के उपनिदेशक प्रोफेसर धीरज कुमार ने विजेता,उपविजेता समेत प्रत्येक कॉलेज के विजेताओं को पुरस्कृत किया।
वही आपको बता दे कि जोनल युवा महोत्सव का आयोजन 16 से 20 फरवरी तक उड़ीसा के बहरामपुर में होगा जोनल युवा महोत्सव में बीबीएम क्यों में आयोजित इंटर कॉलेज युवा महोत्सव के विजेता छात्र छात्राएं भारत लेंगे बुधवार को युवा महोत्सव के समापन के साथ ही अब विजेता छात्राएनन की तैयारी में जुड़ जाएंगे।
NEWS ANP के लिए धनबाद से नितेश के साथ अंजलि चक्रवर्ती की रिपोर्ट..
