धनबाद(DHANBAD) झरिया। स्वर्गीय स्वरूप मंडल उर्फ (बेणु) दा की द्वितीय पुण्यतिथि मां तारा भवन पोद्दार पाड़ा स्थित जगधत्री मैदान झरिया में मनाई गई। जंहा बड़ी संख्या में वरिष्ठ पत्रकारों के साथ समाजसेवियों ने स्वर्गीय वेणु दा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली दी एवं उनके द्वारा किए गए समाजिक कार्यों को याद किया गया।

वही उनकी दूसरी पुण्य तिथि पर बेनु मंडल मेमोरियल फाउंडेशन ट्रस्ट (BMMFT) द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, 129 जरूरतमंद लोगों की जांच की गई। स्वस्थ शिविर में पीएफटी (फेफड़ों के लिए), ईसीजी, रक्त शर्करा परीक्षण, थायरॉइड आदि परीक्षण निःशुल्क आयोजित किए गए हैं।
फोर्टिस अस्पताल,कोलकाता, अपोलो डायग्नोस्टिक, झरिया और रांची के आरपीएम समूह, तथा धनबाद के डॉ. दुर्गा मोदी पटवारी, दंत चिकित्सक अंजन दास, डॉ. पी.एस. सिंह, डॉ. बिजय पांडे के सहयोग से जांच शिविर सफल हुआ। सभी को दावा भी उपलब्ध करवाया गया। तत्पश्चात वेणु मंडल की एक बड़ी तस्वीर के सामने उपस्थित पुरुष और महिलाएं एकत्र हुए और नम आँखों से पुष्पांजलि अर्पित की। इंदौर से आए विष्णु शर्मा ने कहा, ‘वेणु मंडल जीवन से भरपूर और एक समर्पित सामाजिक कार्यकर्ता थे, उनकी मृत्यु समाज के लिए सबक है।’

सामाजिक कार्यकर्ता पिनाकी रॉय ने कहा, ‘ उनकी आकस्मिक मृत्यु के बाद बीएमएमएफटी का गठन वेणु मंडल के शुभचिंतकों ने किया है। फाउंडेशन एक उद्देश्य है – दावा और इलाज में जरूरतमंद लोगों की सेवा करना और पर्यावरण के बारे में लोगो में जागरूकता पैदा करना।”
कार्यक्रम मे वेणु के बड़े भाई गोपाल मंडल, आनंद मंडल, पुत्र महेंद्र मंडल के साथ विष्णु शर्मा, पिनाकी रॉय, प्रदीप भगत, विनोद कुमार राधे, मिनचू कर, निर्मल सेन, वरिष्ठ पत्रकार मुक्तेश्वर मिश्रा, इंद्रजीत सिंह,अरविंद सिंह, सतीश सिंह,अजय रवानी , नागेश्वर पासवान के अलावे नयन दत्ता , संदीप धीबर , अनुप साव , शिव बालक पासवान, दीपक दत्ता, चांदू धर, प्रकाश खंडेलवाल , मिलन बेनर्जी , अनंगारी राय, गौतम ओझा , आलोक धर, नरेश साव, बबलू दत्ता समेत अनेक उपस्थित थे।

NEWS ANP के लिए झरिया से अरविन्द की रिपोर्ट…
