आसनसोल, पश्चिम बंगाल आसनसोल के गिरमिट इलाके से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जिस घटना मे इलाके मे चिप्स बनाने वाली फूड फैक्ट्रीयों द्वारा फेंके गए एक्सपायरी डेट के वेस्टेज मटेरियल को ख़ाकर इलाके मे एक गाय, एक बछड़ा, एक बकरी और एक भेंड़ की मौत हो गई है, एक के बाद एक हुई पालतू जानवरों की मौत के बाद पुरे इलाके के लोगों मे भय और दहशत का माहौल छा गया है,
लोगों को यह समझ नही आ रहा की वह अपनी पालतू जानवरों को बचाएं तो कैसे बचाएं क्योंकी इलाके के तमाम पालतू जानवरों ने फूड फैक्ट्रीयों के द्वारा फेंका गया वेस्टेज एक्सपायरी डेट वाला जहरीला व जानलेवा मटेरियल खा चुके हैं, ऐसे मे उन पालतू जानवरों के मुह से लगातार पानी गिर रहा है, यूँ कहें तो इलाके के सैकड़ों पालतू जानवर इस जहरीले मटेरियल को खाकर जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं,
इलाके के लोगों की अगर माने तो इलाके मे स्थित चिप्स बनाने वाली फूड फैक्ट्रीयाँ एक्सपायर हो चुके वेस्टेज जहरीले पदार्थ को सड़क के किनारे खेतोँ मे फेंक कर चली जाती हैं, फैक्ट्रीयों की इस लापरवाही के कारण उनके पालतू जानवरों की जीवन अब खतरे मे पड़ चुकी है,
उन्होंने कई बार फैक्ट्री मालिकों को उनके द्वारा फेंके गए जहरीले पदार्थों को कहीं और फेंककर नस्ट करने की बात कही स्थानीय नेताओं को शिकायत की पर इस मामले मे ना तो कोई कुछ कहना चाहता है और ना ही कोई इस मामले पर ठोस कदम ही उठाना चाहता है, ऐसे मे जैसे ही मामले की खबर भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल को लगी अग्निमित्रा पॉल ने फैक्ट्री मालिकों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए
कहा की पश्चिम बंगाल की तृणमूल सरकार मे कुछ भी संभव है, यहाँ ना तो कोई गणतंत्र को मानता है और ना ही लोकतंत्र को तृणमूल नेताओं और पुलिस को पैसे देकर कोई भी और कुछ भी कर या करवा सकता है, यहाँ कोई भी किसी भी तरह का नियम और क़ानून नही मानता आज आसनसोल के गिरमिट मे स्थित फूड फैक्ट्रीयों द्वारा फेंका गया वेस्टेज एक्सपायरी जहरीला मटेरियल खाकर चार पालतू जानवर मर गए कई बीमार हैं जिनको ना कोई देखने वाला है
और ना ही उस मामले पर कोई शुद्ध या फिर कार्रवाई करने वाला है, जिससे यह साफ जाहिर होता है की राज्य की मौजूदा हालात किस कदर है, शाजहाँ जैसे लोग ही राज्य को चला रहे हैं यह स्पस्ट हो गया है, उन्होने यह भी कहा की वह इन फूड फैक्ट्रीयों के मालिकों से मिलेंगी और उनसे इन पालतू जानवरों की मौतों का जवाब मांगेंगी
NEWS ANP के लिए आसनसोल से अमरदेव की रिपोर्ट ..
