मालदा: पश्चिम बंगाल मालदा जिले के हरिश्चंद्रपुर थाना इलाके के दीवानगंज मे बिहार से मालदा के रास्ते बंगाल आ रही कॉंग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मे उपस्थित कॉंग्रेस नेता राहुल गाँधी की कार की पीछे की कांच अचानक से टूट गई,
कार की टूटी कांच को देख कॉंग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने हमले की आशंका जताई है, पर किसी भी राजनितिक दल के नेता या फिर कर्मी के ऊपर आरोप नही लगाया है..
NEWS ANP के लिए प० बंगाल से अमरदेव की रिपोर्ट..
