ED कार्यालय में मारपीट का मामला गरमाया…

ED कार्यालय में मारपीट का मामला गरमाया…

जांच के लिए ED ऑफिस पहुंची रांची पुलिस, CISF ने की घेराबंदी

रांची(RANCHI): राजधानी रांची में प्रवर्तन निदेशालय (ED) कार्यालय के अंदर कथित मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पूछताछ के दौरान मारपीट के आरोपों को लेकर दर्ज एफआईआर के बाद रांची पुलिस की एक विशेष टीम गुरुवार सुबह ED कार्यालय पहुंची और मामले की जांच शुरू की। सुरक्षा के मद्देनज़र CISF ने ED दफ्तर की घेराबंदी कर दी है।

पुलिस कर रही गहन जांच
एयरपोर्ट थाना पुलिस के नेतृत्व में चल रही इस जांच में सदर DSP, हटिया DSP, FSL टीम सहित कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। ED कार्यालय में एक दर्जन से अधिक पुलिस अधिकारी और जवान मौजूद हैं।
पुलिस ने ED ऑफिस के CCTV फुटेज जब्त कर लिए हैं और संबंधित अधिकारियों से पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही दस्तावेजों, वीडियो रिकॉर्डिंग और अन्य तकनीकी साक्ष्यों की भी जांच की जा रही है।

FIR दर्ज, ED के दो अधिकारियों पर आरोप
इस मामले में अपर चुटिया निवासी संतोष कुमार (47) ने एयरपोर्ट थाना में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के आधार पर कांड संख्या 05/2026 दर्ज की गई है।
मामला BNS की धारा 115(2), 117(2), 127(2), 109(2), 351(2), 352, 238 और 3(5) के तहत दर्ज किया गया है।

क्या है पूरा मामला?
शिकायतकर्ता संतोष कुमार के अनुसार, 12 जनवरी को उन्हें पूछताछ के लिए ED कार्यालय बुलाया गया था। वे सुबह 9:45 बजे कार्यालय पहुंचे। दोपहर करीब 1:35 बजे उन्हें एक अधिकारी के कक्ष में बुलाया गया, जहां पहले से एक अन्य अधिकारी मौजूद था।
आरोप है कि पूछताछ के दौरान कबूलनामा देने का दबाव बनाया गया। इनकार करने पर दोनों अधिकारियों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी और डंडे से पीटा। पीड़ित का आरोप है कि अधिकारियों ने कहा कि “मर भी जाओगे तो हमें कोई फर्क नहीं पड़ेगा।”

अस्पताल में भी दबाव का आरोप
मारपीट से गंभीर रूप से घायल संतोष कुमार को दोपहर करीब 2 बजे सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ले जाया गया। वहां डॉक्टरों को चोट की सही जानकारी न लिखने की धमकी देने का भी आरोप लगाया गया है।
शिकायत के अनुसार, पीड़ित को शाम 4 बजे तक अस्पताल में रखा गया, लेकिन परिजनों को इसकी सूचना नहीं दी गई।

सबूत मिटाने का भी आरोप
आरोप है कि इसके बाद पीड़ित को फिर से ED कार्यालय ले जाया गया और सबूत मिटाने के उद्देश्य से उसकी खून से सनी टी-शर्ट बदलवाई गई।
फिलहाल रांची पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। CCTV फुटेज और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

NEWSANP के लिए रांची से ब्यूरो रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *