DESK: अमेरिका में एक प्रस्तावित बिल पर भारत ने शुक्रवार को प्रतिक्रिया दी है. इस बिल के तहत रूस से तेल खरीदने वाले देशों पर 500% का भारी टैरिफ लगाने का प्रस्ताव है. भारत ने साफ कहा है कि वह अपने 1.4 अरब लोगों के लिए सस्ती ऊर्जा सुनिश्चित करने को प्राथमिकता देता है. वैश्विक बाजार की बदलती परिस्थितियों को देखते हुए वह अपने ऊर्जा स्रोतों के बारे में फैसले लेता है. विदेश मंत्रालय (MEA) के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत इस बिल से अवगत है. स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है.
जायसवाल ने साप्ताहिक प्रेस ब्रीफिंग में कहा, ‘हम प्रस्तावित बिल से अवगत हैं. हम स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं.’ उन्होंने भारत के ऊर्जा स्रोतों को लेकर पुराने रुख को दोहराया. जायसवाल ने जोर देकर कहा कि भारत के फैसले ऊर्जा सुरक्षा की जरूरतों और बाजार की हकीकत से प्रेरित होते हैं. उन्होंने कहा, ‘ऊर्जा स्रोतों के बड़े सवाल पर हमारा रुख अच्छी तरह से जाना जाता है. इस प्रयास में हम वैश्विक बाजार की बदलती गतिशीलता और ऊर्जा सुरक्षा की जरूरतों को पूरा करने के लिए विविध स्रोतों के जरिये अपने 1.4 अरब लोगों के लिए सस्ती ऊर्जा सुरक्षित करने की अनिवार्यता से निर्देशित होते हैं.’
NEWSANP के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

