DESK: पॉपुलर सिटकॉम ‘भाबीजी घर पर हैं!’ दूसरे सीजन के साथ टीवी पर लौटा, जिसमें शिल्पा शिंदे ‘अंगूरी भाभी’ के रोल में वापसी कर चुकी हैं. इस सीजन में पत्नियों की अदला-बदली दिखाई जाएगी और कई सारे ट्विस्ट भी होंगे. कहा जा रहा था कि जैसे शिल्पा शिंदे ने ‘भाबीजी घर पर हैं!’ में वापसी की, वैसे ही सौम्या टंडन भी वापसी कर सकती हैं. वह ‘भाबीजी घर पर हैं!’ में गोरी मैम यानी अनीता भाभी का किरदार निभाकर स्टारडम बटोरा था/ अब ‘धुरंधर’ में रहमान डकैत की बीवी के रोल में वह छा गईं.
इसी बीच सौम्या टंडन ने ‘भाबीजी घर पर हैं!’ के दूसरे सीजन में अपने कमबैक पर बात की और साथ ही ‘धुरंधर 2’ के बारे में भी बोलीं. सौम्या ने बताया कि वह अभी एक नए प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं. हालांकि उन्होंने इसकी ज्यादा डिटेल नहीं दी. ‘भाभीजी घर पर है 2.0’ 22 दिसंबर को &TV और Z5 पर प्रीमियर हुआ था. सौम्या टंडन ने जब ‘भाबीजी घर पर हैं!’ छोड़ा था, तो उसके बाद विदिशा श्रीवास्तव ने उन्हें शो में रिप्लेस किया था. अब शिल्पा शिंदे एक दशक बाद’भाबीजी घर पर है 2.0′ में अंगूरी भाभी के रूप में लौटीं, तो फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं था. ऐसे में वो जानने को उत्सुक थे कि क्या टंडन भी वापसी करेंगी?
NEWSANP के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

