सिंदरी में साप्ताहिक शहीदी समागम का समापन, प्रभात फेरी व शब्द कीर्तन के साथ श्रद्धापूर्वक आयोजन…

सिंदरी में साप्ताहिक शहीदी समागम का समापन, प्रभात फेरी व शब्द कीर्तन के साथ श्रद्धापूर्वक आयोजन…

सिंदरी(SINDRI):आज दिनांक 28 तारीख को साप्ताहिक शहीदी समागम का विधिवत एवं श्रद्धापूर्ण समापन किया गया। इस अवसर पर प्रातःकाल प्रभात फेरी निकाली गई, जो शहर का भ्रमण करते हुए पूरे सिंदरी क्षेत्र में शांति, भाईचारे और शहीदों के बलिदान का संदेश देती हुई नगरवासियों को आध्यात्मिक वातावरण से जोड़ती रही। प्रभात फेरी शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः गुरुद्वारा साहिब पहुंचकर संपन्न हुई।

गुरुद्वारा साहिब में इसके पश्चात शब्द कीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें रागी जत्थों द्वारा गुरु वाणी का मधुर गायन किया गया। शब्द कीर्तन के माध्यम से शहीदों के अद्वितीय बलिदान को स्मरण करते हुए संगत को गुरु मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी गई। तत्पश्चात सामूहिक अरदास की गई, जिसमें क्षेत्र की सुख-शांति, समृद्धि एवं देश की उन्नति की कामना की गई। कार्यक्रम के अंत में गुरु का अटूट लंगर एवं प्रसाद का वितरण किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सहभागिता की।

इस शहीदी समागम में सिंदरी प्रधान जसप्रीत सिंह रेनू, हरिंदर सिंह, जगदीश्वर सिंह, लखजित सिंह, मनजीत सिंह, वेंकी उप्पल, सतविंदर सिंह उर्फ शति, बलजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, प्रीत पाल सिंह, कर्म सिंह, अरविन्द पाठक, इन्द्र मोहन सिंह, राघव तिवारी, घनश्याम ग्रोवर, दिनेश सिंह, इंदरजीत सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

महिला संगत में जसपाल कौर, दविंदर कौर, मनजीत कौर, कमलजीत कौर, हरभजन कौर, गुरप्रीत कौर, प्रीती कौर, रीत कौर, ज्योति कौर, बॉबी कौर, मनप्रीत कौर, रानी उप्पल, जसप्रीत कौर, सुरेंद्र कौर, दलजीत कौर, बलजीत कौर, प्रभजोत कौर, गुड़िया कौर, दिलप्रीत कौर, सिमरन कौर, मनमीत कौर, गुरप्रीत कौर, रानी कौर, प्रीति कौर, नीतू कौर, नीलम कौर, हरजीत कौर, बलबिंदर कौर सहित अन्य बहनों की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी ने श्रद्धा और अनुशासन के साथ कार्यक्रम में भाग लेकर शहीदों को नमन किया।

आयोजकों ने बताया कि साप्ताहिक शहीदी समागम का उद्देश्य नई पीढ़ी को शहीदों के बलिदान, गुरु परंपरा और सेवा-भाव से जोड़ना है। कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें शहरवासियों का सराहनीय सहयोग रहा।

NEWSANP के लिए सिंदरी से प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *