भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इन दिनों क्रिकेट मैदान से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। लेकिन इस बार उन्होंने इंस्टाग्राम पर ऐसी बात कही है, जिसने सोशल मीडिया पर नया तूफान ला दिया है। मामला उनकी गर्लफ्रेंड और मॉडल माहिका शर्मा से जुड़ा है। पांड्या ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखते हुये पैपराजी को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि आज जो हुआ, उसने लाइन क्रॉस कर दी। माहिका जब बांद्रा के रेस्टोरेंट से नीचे उतर रही थीं, तब एक पैपराजी ने उन्हें ऐसे एंगल से कैप्चर किया, जो कोई भी महिला डिजर्व नहीं करती। एक निजी पल को सनसनी बना दिया गया, यह गलत है।
NEWSANP के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

