धनबाद(DHANBAD)निरसा।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बीएसके कालेज इकाई द्वारा शुक्रवार की सुबह कालेज परिषर में नूतन छात्र छात्रा मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि निरसा विधानसभा में पूर्व विधायक अरूप चटर्जी मुख्य रूप से उपस्थित हुए। परिषद के छात्रों ने मुख्य अतिथि एवं प्राचार्य डॉक्टर डीपी सिंह का स्वागत गुलदस्ता प्रदान कर किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सैकड़ों की संख्या में छात्र व छात्राएं शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता की जय वंदे मातरम के नारे से गूंज उठा। कार्यक्रम में कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।
कालेज के प्राचार्य दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि नूतन छात्रों के आगमन पर इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन कभी भी कालेज परिषर नही किया गया है। मेरा मानना है कि ऐसे कार्यक्रम से छात्रों में कॉलेज के प्रति रुझान बढ़ती है। जो पढ़ाई के साथ साथ उसके अन्य प्रतिभाओं का निखारने के काम करती है।
इस दौरान पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि मैं सभी नूतन छात्र एवं छात्राओं को उच्च शिक्षा की शुरुआत के लिए शुभकामनाएं देता हूँ। आगे का जीवन सफल हो इसके लिए आप अपना कैरियर बनाने पर ध्यान देते हुए पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करें। बीएसके कॉलेजमे पीजी की पढ़ाई हो इसके लिए हमने लगातार प्रयास किया है। परंतु सफलता नही मिली। इस कॉलेज में मास्टर डिग्री की पढ़ाई शुरू हो यह मेरी इच्छा है।
NEWS ANP के लिए निरसा से संतोष की रिपोर्ट…
