
बाघमारा बीसीसीएल एरिया05 के मोदीडीह कोलियरी स्थित तेतुलमुड़ी कोलडम्प के मजदूरों ने अपने ही कोलडम्प का कार्य को अनिश्चितकाल के लिए ठप कर उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं।
इन कोयला लोडिंग मजदूरों की माने तो तेतुलमुड़ी कोलडम्प के संचालन के लिए स्थानीय मजदूरों नेताओं ने संयुक्त मोर्चा के गठन किया था।और अब यही संयुक्त मोर्चा द्वारा हर बार किसी व्यक्ति विशेष समर्थित मजदूरों को कोयला लोडिंग का कार्य दिया जा रहा है।

जिसको लेकर स्थानीय प्रबंधन से कई महीने पूर्व मांग को गयी थी।पर जब सभी मजदूरों को कार्य मिल रहा है तो मजदूरी की राशि का सही भुगतान नही किया जा रहा है।प्रदर्शन कर रहे इन मजदूरों ने संयुक्त मोर्चा पर मजदूरी की राशि की हेराफेरी का आरोप लगाते हुए चेतावनी देते हुए यह कहा कि हम मजदूरों को जबतक सिलसिलेवार ढंग से समुचित कोयला लोडिंग का कार्य और कार्य के बराबर मजदूरी का भुगतान नहीं किया जाएगा तबतक कोलडम्प का सभी कार्य पूरी तरह ठप रहेगा।
फिलहाल मजदूरों के दो पक्षों में बँट जाने के कारण कोलडम्प में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है।ऐहतियातन मौके पर स्थानीय सीआईएसएफ बल की तैनाती की गई है।
NEWS ANP के लिए बाघमारा से जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट…