
धनबाद (DHANBAD)कोयला कारोबार से जुड़े लोगों के ठिकानों पर आयकर विभाग सर्च अभियान चला रही है.
बाघमारा में इनकम विभाग ने अवैध कोयला कारोबार को लेकर कोल व्यवसायियो के आवास घर,हार्डकोक भट्टा में छापेमारी करने पहुँची है।अधिकारी कागजातो को खंगाल रही है।कोल व्यव्सायी गोयल ,चौधरी, सिंह और पोद्दार के घर,कार्यालय में छापेमारी करने पहुँची है। जिले के एक दर्जन स्थानों पर टीम छापेमारी कर रही है।वही तेतुलमारी थाना क्षेत्र कपूरिया थाना क्षेत्र के हार्डकोक भट्टा में भी आईटी की टीम छापेमारी कर रही है।
तेतुलमारी थाना क्षेत्र के कालीमाता शॉफ्ट कोक हार्डकोक भट्टे में आईटी की टीम छापेमारी कर रही है।
आधा दर्जन सुरक्षा जवान भी साथ है।
बुधवार सुबह आयकर विभाग की टीम धनबाद के लकी ग्रुप और कोयला कारोबारी दीपक पोद्दार के ठिकानों पर पहुंची है और कागजात खंगाल रही है. इस सर्च अभियान में बिहार और झारखंड की आयकर
विभाग की टीम शामिल है. किसी को भी घर से बाहर और बाहर से अंदर जाने की अनुमति नहीं है. मौकेपर केंद्रीय बल के जवानों को तैनात किया गया है.
NEWS ANP के लिए बाघमारा से जितेंद्र की रिपोर्ट..