
बलियापुर BDO ने किया हर घर जल नल योजना का निरीक्षण।झरिया। लगातार पानी की समस्या से जूझ रहे गोल्डन पहाड़ी के लोगों की शिकायत पर बलियापुर वीडिओ राजेश कुमार सिन्हा ने मंगलवार को गोल्डन पहाड़ी बस्ती पहुंच लोगों की समस्या सुनी एवं नल जल योजना के तहत जल्द से जल्द पानी मुहैया कराने की बात कही।
गौरतलब हो कि मुकुंदा पंचायत अंतर्गत गोल्डन पहाड़ी में हर घर जल नल योजना के तहत पानी का पाइप लाईन बिछाया गया था। जो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। जिसके कारण गोल्डन पहाड़ी मे रह रहे लोगों के सामने पानी की घोर किल्लतहो हो गई है।
जिसको लेकर लोगों ने विभाग को शिकायत किया था। लेकिन विभाग द्वारा पानी की समस्या का समाधान नहीं किया गया। तत्पश्चात लोगों ने वीडियो से शिकायत की गई थी। वही मुखिया प्रतिनिधि हीरालाल गोराई और समिति के सदस्य हीरालाल मोदक ने लोगों की समस्या को निदान हेतु वीडियो श्री सिंह को अवगत कराया।
जहां-जहां घर-घर नल जल का पाइप लाइन नहीं गया है। वहां पर भी पाइप लाइन बिछवाकर लोगों को पानी देने की बात कही। मौके पर आलोक राज, दुर्गा साव, पिंटू निषाद, सूरज कुमार, उत्तम कुमार, गुड्डू साव, सुरेश गुप्ता, शोभा देवी आदि मौजूद थी।