
बाघमारा के महुदा थाना अंतर्गत अवैध कोयला कारोबारियो के खिलाफ CISF की बड़ी करवाई की गई है।कोयला माफिया महुदा के हाथूडीह के जंगलों में अवैध रुप से कोयला का भंडारण कर धड़ल्ले आए चोरी कर रहे थे।
सीआईएसएफ और बीसीसीएल के द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी कर लगभग 70 टन कोयला किया जप्त,वही 30 टन कोयला घटनास्थल पर रहे बिखरे।
वही कई मुहाने की भराई की गई,तो दर्जनो मुहाने अभी भी है खुले। छापेमारी में बीसीसीएल एरिया 02 के सीआईएसएफ टीम रही मौजुद। वहीं दुसरी ओर यह करवाही केवल खानापूर्ति के रुप में देखने को मिल रहा है।
NEWS ANP के लिए बाघमारा से जितेन्द्र सिंह की रिपोर्ट…