अनाथ बच्चों को KG जी से लेकर PG तक नि: शुल्क शिक्षा देने वाला झारखंड का बना पहला स्कूल..
टुंडी(TUNDI) पूर्वी टुंडी प्रखंड के पोखरिया स्थित पेमिया ऋषिकेश आवासीय अनाथ विद्यालय का आज रविवार को धनबाद के एस एस पी एच पी जनार्दन एवं ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया गया ।इस विद्यालय के संस्थापक सह टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने सभी अतिथियों विद्यालय परिसर में स्वागत किया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित धनबाद एसएसपी एच पी जनार्दन ने कहा कि टुंडी विधायक द्वारा इस तरह के प्रयास काफ़ी स्वागत योग्य कदम है ।इस तरह के प्रयास से झारखंड के अनाथ बच्चों को एक बेहतर शिक्षा मिलने के साथ साथ रोजगार भी आसानी से मुहैया होगा ,वही ग्रामीण एस पी कपिल चौधरी ने ऐसे विद्यालयों की स्थापना के लिए विधायक की भूरी भूरी प्रशंसा की । विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि टुंडी जैसे प्रखंड जो उग्रवाद के नाम से जाना जाता था
अब वह दिन दूर नहीं जब इसे शिक्षा के नाम से भी जाना जायेगा ,साथ ही यह विद्यालय झारखंड का पहला विद्यालय होगा जो अनाथ बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान करेगा । मौके पर एस एस पी एच पी जनार्दनन, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, सुनील कुमार बर्मा, बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष समेत सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन तेतुलमारी महिला कालेज के प्रिंसिपल यदुनाथ सिंह चौधरी ने किया ।
NEWS ANP के लिए टुंडी से चंद्रशेखर सिंह की रिपोर्ट…
