पूर्व DC छवि रंजन की जमानत याचिका पर सुनवाई अब 19 जनवरी को होगी…

रांची(RANCHI) झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) में सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन की अवैध खरीद बिक्री मामले में जेल में बंद रांची (Ranchi) के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन (Chhavi Ranjan) और कारोबारी अमित कुमार अग्रवाल (Amit Kumar Agarwal) की अलग-अलग जमानत याचिकाओं पर अब 19 जनवरी को सुनवाई होगी।

हाई कोर्ट में छवि रंजन की जमानत अर्जी पर ED के जवाब का उनकी ओर से प्रति उत्तर दिया गया है।यह मामला जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की कोर्ट में सूचीबद्ध है।

मामले में ED द्वारा इन दोनों के खिलाफ ECIR 1/2023 दर्ज है। इसमें छवि रंजन, अमित कुमार अग्रवाल सहित 10 आरोपितों के खिलाफ अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया जा चुका है।

हाई कोर्ट में छवि रंजन की जमानत अर्जी पर ED के जवाब का उनकी ओर से प्रति उत्तर दिया गया है।

इस मामले में रांची के पूर्व DC छवि रंजन और बड़गाई के राजस्व कर्मचारी सहित 18 लोगों के 22 ठिकानों पर 13 अप्रैल, 2023 को ED ने छापेमारी की थी और बड़ी संख्या में जमीन के फर्जी डीड (Fake Deed), मुहर एवं अन्य कागजात ED ने बरामद किए थे। इसके बाद अगले ही दिन 14 अप्रैल को ED ने सात आरोपितों को जमीन के दस्तावेजों में छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया था।

NEWS ANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट..

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *