मिशन एयरपोर्ट समूह द्वारा मांग को लेकर किया आवाज बुलंद, बरवाअड्डा से लेकर रणधीर वर्मा चौक तक निकली पदयात्रा…

धनबाद के औद्योगिक विकास को लेकर शुक्रवार को मिशन एयरपोर्ट के द्वारा बरवाअड्डा स्थित हवाई अड्डा से शपथ समारोह के साथ-साथ पदयात्रा निकाली गई है ..जो हवाई अड्डा से चलकर मेमको मोड़, धैया, लुबी सर्कुलर रोड होते हुए रणधीर वर्मा चौक पर धरना सभा स्थल में तब्दील हुई।

इस मिशन एयरपोर्ट में समाजसेवी बुद्धिजीवी और व्यापारी वर्ग के लोग सम्मिलित हुए। मिशन एयरपोर्ट का स्लोगन “लड़ेगा धनबाद तो उड़ेगा धनबाद” से धनबाद वासियो से समर्थन की अपील की है।

जिटा के महासचिव सह मिशन एयरपोर्ट धनबाद अध्यक्ष राजीव शर्मा ने बताया कि धनबाद में इंटरनेशनल एयरपोर्ट की स्थापना में आम लोगों की सहभागिता और केंद्र एवं राज्य सरकार से जनभावना एवं कमर्शियल वायबिलिटी के अनुरूप एयरपोर्ट का निर्माण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि धनबाद के नजदीक तोपचांची के पास पारसनाथ स्थित समवेद शिखर जी के स्थित है,

इससे पारसनाथ स्टेशन भी नजदीक है, इस क्षेत्र में एयरपोर्ट विकसित किए जाने से धार्मिक स्थलों से जोड़ने और राज्य सरकार की पर्यटन नीति के अनुरूप विकास संभव हो सकेगा। इसके अतिरिक्त उस क्षेत्र में एक बड़ी आबादी और औद्योगिक विकास के लिए रास्ता खुलेगा।

वहीं सिंदरी आजाद भारत की औद्योगिक नगरी रही है और 6500 एकड़ से अधिक जमीन औद्योगिक विकास के लिए उपयुक्त है। इस क्षेत्र में भी एयरपोर्ट की स्थापना की जा सकती है।

इसके लिए इस क्षेत्र में 2017 और18 में राज्य सरकार सर्वेक्षण कर 650 एकड़ की आवश्यकता बताई गई है। जब की अभी हाल ही में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एयरपोर्ट को लेकर कहा था अगर बलियापुर हवाई पट्टी की जमीन अगर FCI दे तो वे एयरपोर्ट विकसित करेगे इसलिए मुहीम और भी तेजी देने के लिए बरवाअड्डा हवाई अड्डे से पद यात्रा निकाली गई है जो रणधीर वर्मा सभा स्थल में तब्दील हुई और यहां से आम जन तक पहुंचने की मुहिम की जा रही है। वही Twitter जिसे हम X के नाम से जानते है वहा # MissionAirportDhanbad को लेकर कैम्पेन को टेंर कराया जा रहा है ताकि केन्द्र और राज्य सरकार तक आवाज पहुचे।

NEWS ANP के लिए धनबाद से नितेश गोप के साथ अंजलि चक्रवर्ती की रिपोर्ट ..

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *