देवघर(DEOGHAR) : बाबा मंदिर प्रकरण में दर्ज एफआईआर के मामले में सांसद निशिकांत दुबे गिरफ्तारी देने के लिए शनिवार को थाने गये थे. देवघर में बाबा मंदिर थाने की पुलिस ने उन्हें इस मामले में गिरफ्तार नहीं किया. गिरफ्तारी देने बाबा मंदिर थाने पहुंचे सांसद निशिकांत दुबे को पुलिस ने बताया कि बाबा मंदिर प्रकरण केस में सीधी गिरफ्तारी नहीं हो सकती है. इस मामले में 3 बार नोटिस दिये जाने के बाद ही किसी कार्रवाई का प्रावधान है. शनिवार होने की वजह से कोर्ट बंद है. इसकी वजह से कोर्ट में अभी तक एफआईआर की कॉपी भी नहीं पहुंची है. करीब आधे घंटे तक थाने में रहने के बाद सांसद निशिकांत दुबे वापस लौट गये.
NEWSANP के लिए झारखंड से ब्यूरो रिपोर्ट

