पाइप लाइन संवेदक से बात कर दिलाई 10-10 लाख की मुआवजे..
झरिया(JHARIA):निरसा थाना क्षेत्र के गोपालगंज मोड़ (GT रोड) पर हुए भीषण सड़क हादसे में झरिया कपुरगड़ा बस्ती, बोर्रागढ़ निवासी महेंद्र सिंह एवं मो० अजीज उर्फ डोमा दोनों की मौत हो गई, जबकि इस हादसे में एक सोनू अंसारी भी गंभीर रूप से घायल हो गया, जहा उनकी हालत देखते हुए उनकी गर्भवती पत्नी को तत्काल ₹50,000 की सहायता राशि प्रदान की गई। घटना की जानकारी मिलते ही झरिया विधायक रागिनी सिंह पीड़ित परिवारों से मिलने बोरागढ़ कपुरगड़ा बस्ती पहुंची, रोड़ हादसे मे दोनो दिवंगतों के परिजनों से भेंट कर घटना पर दुख जताते हुए अपनी शोक संवेदना व्यक्त की, साथ ही हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस दौरान विधायक श्री सिंह ने पाइप लाइन बिछाने वाले संवेदक कंपनी से वार्ता कर कंपनी को मुआवजा देने का निर्देश दिया, दोनो दिवंगत परिवारों को ₹2-2 लाख रुपये की त्वरित सहायता राशि के रूप मे दिलाई, इसके अलावा
अगले दो माह में ₹10-10 लाख रुपये का मुआवजा, तथा हर महीने ₹12,000 की स्थायी सहयोग राशि देने पर सहमति बनी, जो दोनो परिवार को कंपनी द्वारा लिखित में दिया गया है, वही झरिया विधायक रागिनी सिंह के पहल को ग्रामीणों द्वारा अभार ब्यक्त करते हुए भूरी भूरी प्रशांसा किया,
NEWS ANP के लिए झरिया से अरबिंद सिंह बुंदेला की रिपोर्ट

