झरिया(JHARIA):मारवाड़ी युवा मंच – झरिया शाखा द्वारा रक्षाबंधन विशेष कौशल विकास सप्ताह के अंतर्गत महिला इंटर कॉलेज, लाल बाजार में आयोजित तीन दिवसीय रचनात्मक कार्यशाला का दूसरा दिन आज सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
आज के सत्र में छात्राओं को कपड़ों पर पारंपरिक “टाई एंड डाई” डिज़ाइनिंग की कला सिखाई गई। पिडिलाइट कंपनी की प्रशिक्षिका भूमि अग्रवाल द्वारा छात्राओं को विभिन्न तकनीकों और रंग संयोजनों के माध्यम से फैब्रिक डिज़ाइनिंग की जानकारी दी गई। छात्राओं ने अत्यंत उत्साह के साथ भाग लेते हुए अपनी रचनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम संयोजिका पूनम भुसानिया ने बताया कि कौशल विकास सप्ताह के माध्यम से मंच छात्राओं को आत्मनिर्भरता और नवाचार की दिशा में प्रेरित कर रहा है।
कॉलेज के सह-सचिव विवेक लिल्हा ने कहा –“कौशल विकास से आत्मविश्वास बढ़ता है। छात्राओं को ऐसे प्रशिक्षण देने से उनमें आत्मनिर्भरता आती है और वे अपने जीवन में कुछ नया करने का हौसला प्राप्त करती हैं। यह कार्यशाला उनके भविष्य को संवारने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है।”
कॉलेज की प्राचार्या एवं शिक्षिकाओं का सहयोग अत्यंत सराहनीय रहा।
मारवाड़ी युवा मंच – झरिया शाखा के अध्यक्ष डॉ. मनीष शर्मा ने कहा – “हमारा उद्देश्य केवल शिक्षा देना नहीं, बल्कि छात्राओं को व्यावहारिक कौशल से जोड़ना भी है। ऐसे कार्यक्रम उनके भीतर छिपी रचनात्मकता को सामने लाते हैं और उन्हें आत्मनिर्भर भविष्य के लिए तैयार करते हैं।”
कार्यशाला का अंतिम सत्र 3 अगस्त को प्रातः 9 बजे आयोजित होगा, जिसमें छात्राओं को ग्लास पेंटिंग की कला सिखाई जाएगी।
NEWSANP के लिए झरिया से रागिनी पांडे की रिपोर्ट

