1 अगस्त 2025 से ये 6 बड़े बदलाव आपकी जेब पर असर डाल सकते हैं।
LPG गैस की कीमतें बदलेंगी
हर महीने की 1 तारीख को घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम अपडेट होते हैं। पिछली बार कमर्शियल गैस ₹60 सस्ती हुई थी। इस बार राहत या झटका देखना होगा।
UPI पेमेंट में नई लिमिट
अब दिन में 50 बार से ज्यादा बैलेंस चेक नहीं कर पायेंगे। लिंक्ड बैंक देखने की सीमा 25 बार होगी। फंसे पेमेंट की जांच सिर्फ 3 बार और हर बार 90 सेकंड का गैप जरूरी। ऑटो-डेबिट का समय भी तय होगा सुबह 10 बजे से पहले, दोपहर 1-5 बजे और रात 9:30 बजे के बाद ही होगा।
क्रेडिट कार्ड इंश्योरेंस खत्म होगा
SBI क्रेडिट कार्ड पर कई बैंकों के साथ मिलकर दिये जा रहे इंश्योरेंस कवर (₹50 लाख से ₹1 करोड़ तक) 11 अगस्त से बंद होंगे।
15 दिन बैंक रहेंगे बंद
RBI की छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार अगस्त में करीब आधे महीने तक बैंकों में छुट्टियां रहेंगी। हालांकि डिजिटल बैंकिंग चालू रहेगी।
CNG और PNG के रेट में बदलाव संभव
अप्रैल से दाम स्थिर हैं, लेकिन 1 अगस्त को बदलाव हो सकता है।
ATF (एविएशन फ्यूल) की कीमतें बदल सकती हैं
हवाई जहाज के ईंधन की कीमतें भी अगस्त के पहले दिन अपडेट होती हैं, जिससे एयर किराया प्रभावित हो सकता है।

