
धनबाद(DHANBAD)अनुमंडल पदाधिकारी सह 40 धनबाद विधानसभा क्षेत्र के ईआरओ श्री उदय रजक तथा प्रभारी उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रदीप कुमार शुक्ला ने आज अनुमंडल कार्यालय के सामने ईवीएम प्रदर्शन केंद्र का शुभारंभ फिता काटकर किया।
इसकी जानकारी देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्लीे ने ईवीएम जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है। यह केंद्र लोकसभा निर्वाचन 2024 की अधिसूचना जारी होने तक प्रभावी रहेगा।
प्रभारी उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि लोक सभा आम चुनाव 2024 की जब तक घोषणा नहीं हो जाती तब तक जिला एवं अनुमण्डल स्तर पर एक-एक ईवीएम प्रदर्शन केन्द्र आम नागरिक के लिए शुरू किया गया है। साथ ही जिले के सभी मतदान भवन तक पहुँचने के लिए 06 एलईडी वैन इसके लिए तैयार किया जा रहा है। जो प्रत्येक गांव में घुम-घुम कर ईवीएम और वीवीपैट के उपयोग सहित मतदान की प्रक्रिया से लोगों को जागरूक करेगी।
जिससे आगामी लोक सभा आम चुनाव 2024 में मतदाता अपने मत का प्रयोग बिना किसी कठिनाई के कर सके। जल्द ही एक और केंद्र नए समाहरणालय भवन में भी स्थापित होने जा रहा है।