धनबाद (DHANBAD) गुरुवार को धनबाद SSP ह्रदीप पी.जनार्दनन ने सीटी एसपी, ग्रामीण एसपी और धनबाद जिला में पदस्थापित पुलिस कर्मियों के साथ बैठक की जहां आम जनता के साथ कुशल व्यवहार करने एवं पुलिस कर्मियों के समस्याओं को तत्काल सुनने का निर्देश दिया ..
बैठक में पुलिस कर्मियों को निर्देश दिया गया की गश्ती के दौरान आम जनता से कैसा व्यवहार किया जाना चाहिए एवं चोर व असामाजिक तत्वों के लोगों में कैसे खौफ और भय का माहौल बनाया जाए..
थाना, ओ.पी मे आने वाले अंगतुकों के साथ पुलिसकर्मी शिष्टतापूर्ण व्यवहार करें, यातायात ड्यूटी में स्थापित पुलिसकर्मी आम जनमानस के साथ सरल व्यवहार रखें कभी भी आम जनता के साथ कठोर व्यवहार ना करे।
साथ ही पुलिसकर्मी के कल्याण संबंधी कार्यों में TA/DA समय पर निकासी करने को लेकर प्रधान लिपिक और लेख लेखपाल को आदेश दिया गया.
थाना एवं ओपी में पद स्थापित पुलिस कर्मियों को प्रत्येक 6 माह के अंतराल में गॉर्ड बदली कराई जाएगी।
पुलिसकर्मी और उनके पारिवारिक सदस्यों के इलाज के दौरान खर्च की गई राशि की पूर्ति हेतु तत्काल जिला कल्याण कोष एवं राज्य कल्यण कोष से तत्काल राशि उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
NEWS ANP के लिए अंजली के साथ कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट..
