पाकुड़(PAKUD) वीओ-1-माकपा पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात ने कहा कि केन्द्र सरकार की तानाशाही व बेरोजगारी के खिलाफ संसद में सुरक्षा पर सेंध लगाते हुए नौजवानों ने अंदर घूस गया…
इसका जबाव देश के प्रधानमंत्री व गृहमंत्री देने के बजाए संसद में 141 या 142 सांसदों को निलंबित कर दिया है…ऐसा करना के दुर्भाग्यपूर्ण है…उन्होंने कहा कि भाजपा के जिस सांसद ने संसद के अंदर घुसने का पास दिया था उनपर अबतक कारवाई क्यों नहीं हुई…इसका जवाब सरकार को देना चाहिए…
वीओ-2-उन्होंने कहा कि बांग्लादेश को बिजली देने के लिए गोड्डा में अडानी पावर प्लांट लगाया है…उसका पानी साहिबगंज की गंगा से जाएगा…लेकिन यहां किसानों को खेती के लि पानी नहीं मिल पा रहा है…इसके लिए केंद्र सरकार के पास कोई योजना नहीं है…उन्होंने कहा कि इस समय देश के नौजवान बेरोजगारी से त्रस्त है,आमलोग परेशान है…केंद्र सरकार सिर्फ बातें बना रही है…
वही माकपा राज्य सचिव प्रकाश विप्लव ने कहा कि दो माह से संथाल परगना का भ्रमण कर यहां के जनमुद्दों पर पार्टी सर्वे कर रही है…चाहे वह यहां के खासमहाल की समस्या, असर्वेक्षित भूमि, गंगा का प्रदूर्षण, ललमटिया में विस्थापित परिवारों की समस्या हो…राज्य सरकार ने कहा था कि 75 फीसदी रोजगार – यहां के युवाओं को मिलेगा…
लेकिन राज्य के ज्यादातर योजनाओं व विभागों में आउटसोर्सिंग एजेंसी का चयन किया जा रहा है… शहरी क्षेत्र में खासमहाल की वजह से पीएम आवास में यहां पहली किस्त की राशि मिलने के बाद दूसरा किस्त नहीं मिलने से लोग बेघर हो गए हैं…इन सभी मुद्दों को लेकर जनवरी में माकपा सड़क पर उतर आंदोलन करेगी…
NEWS ANP के लिए पाकुड़ से जयदेव की रिपोर्ट..