15 दिसंबर में से बंद रहेगा बैंकमोड़ फ्लाईओवर , 45 दिनों के लिए देखना होगा वैकल्पिक रास्ता…

15 दिसंबर में से बंद रहेगा बैंकमोड़ फ्लाईओवर , 45 दिनों के लिए देखना होगा वैकल्पिक रास्ता…

धनबाद(DHANBAD): यदि आप बैंक मोड़ फ्लाईओवर से आना-जाना करते हैं तो आपके लिए महत्वपूर्ण खबर है.15 दिसंबर से बैंक मोड़ फ्लाईओवर पर गाड़ियों का आना जाना पूरी तरह बंद रहेगा. जिसके कारण बरमसिया फ्लाईओवर पर ट्रैफिक का लोड बढ़ेगा. सड़क निर्माण विभाग ने फ्लाईओवर की मरम्मत और लिफ्टिंग का काम शुरू करने की योजना बनाई है.

फ्लाईओवर को 6 से 7 इंच तक लिफ्ट किया जाएगा और इसके 184 बेयरिंग बदले जाएंगे.*1.5 माह तक बंद रहेगा फ्लाइओवर*पथ निर्माण विभाग का कार्य देखने वाले मिथिलेश प्रसाद ने जानकारी दी कि दिसंबर में स्कूलों की छुट्टी को ध्यान में रखते हुए काम शुरू किया जा रहा है. फ्लाईओवर लगभग डेढ़ महीने तक पूरी तरह से बंद रहेगा. हालांकि इस दौरान दोपहिया गाड़ियों को आने-जाने की अनुमति रहेगी. इसके लिए ट्रैफिक विभाग से रूट प्लान पर बातचीत चल रही है और उपायुक्त से स्वीकृति मिलने का इंतजार है.

इस तकनीक से मजबूत होगा फ्लाइओवर

फ्लाईओवर की पुरानी रोकर बेयरिंग को हटाकर न्यू टेक्नीक वाली इलॉस्टो मैरिक बेयरिंग लगाने की तैयारी है. यह तकनीक फ्लाईओवर को ज्यादा से ज्यादा टिकाऊ और मजबूत बनाएगी. फ्लाइओवर के निचले हिस्से का काम लगभग पूरा हो चुका है. एक तरफ की रेलिंग लग चुकी है, जबकि दूसरी तरफ का काम जारी है*बरमसिया फ्लाइओवर झेल पाएगा लोड?*फ्लाईओवर बंद रहने से बरमसिया फ्लाईओवर पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ेगा.

प्रशासन वैकल्पिक रूट की योजना बना रही है ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो. बता दें कि लगभग दो साल पहले बैंक मोड़ फ्लाईओवर की लोड टेस्टिंग के दौरान 72 घंटे तक गाड़ियां का आना जाना रोका गया था. उस समय गाड़ियों को बरमसिया फ्लाईओवर पर डायवर्ट किया गया था, लेकिन यह फ्लाईओवर भारी यातायात का दबाव झेलने में असफल रहा था. इस स्थिति में बरमसिया फ्लाईओवर पर गाड़ियों की लंबी कतारें लगी रहती थी.

NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *