दिल्ली(DELHI): संसद की सुरक्षा में चूक मामले में सुरेंद्र से पहले मास्टरमाइंड ललित मोहन झा ने सभी साथियों के मोबाइल फोन जला दिए थे।ललित से पूछताछ के बाद पुलिस ने या खुलासा किया,
वारदात के बाद वह बस से राजस्थान के नागौर पहुंचा ।
यहां कुचामन मैं सबूत नष्ट किया उसे 7 दिन के पुलिस विमान पर रखा गया है। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने शनिवार को राजस्थान के महेश और कैलाश को गिरफ्तार किया इन्हें मिला कर अब तक 7 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।
वही वारदात के बाद ललित ने जिस महिला को वीडियो भेजा था उसे भी बंगाल के 24 परगना में गिरफ्तार कर लिया गया है।
सांसद तीसरे दिन भी था 18 तक स्थगित
विपक्ष के हंगामा के कारण संसद के दोनों सदनों की कार्रवाई शुक्रवार को भी नहीं चल पाई संसद में तीन दिन से गतिरोध बना हुआ है दोनों सदनों में कार्रवाई 18 दिसंबर तक के लिए स्थगित की गई है..
News ANP के लिए दिल्ली से ब्यूरो रिपोर्ट..