CBI RAID: 10 लाख रिश्वत लेते पकड़े गए प्रधान आयकर आयुक्त समेत 5 गिरफ्तार, 19 पर FIR,पटना कोर्ट में हुई पेशी…

पटना (PATNA)दिल्ली और पटना की सीबीआई की टीम ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए पटना औरधनबाद सर्किल के प्रधान आयकरआयुक्त संतोष कुमार को 10 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े जाने के बाद मामले में सीबीआई ने अब तक 19 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लीहै..बताया जाता है कि यह संख्याबढ़ सकती है। सीबीआई ने मंगलवार को बैचा स्थित चनचनि कॉलोनी बांग्ला नंबर 7 राम निवास के रहने वाले अनिल कुमार सांवरिया, चरटांड़ स्थित चंद्र विहार के रहने वाले आस्था बिल्डर के धीरज सिंह, सरायढेला के गहने वाले अमर दारुका के भी ठिकानों पर छापेमारी कर कई आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त की है। बताया जाता है कि इस मामले में कई कारोबारियों की गर्दन फंसनी तय है। सभी आरोपियों को पटना में बुधवार को पेश किया गया जानिए कैसे आए सभी सीबीआई के रडार पर .. कर दाताओं के नाम पर हो रहे रिश्वतखोरों के इस खेल
में सीबीआई सभी नामजद के मोवाइल को सर्विलांस में रखकर पिछले दो माह से नजर रख रही थी। अबतक जितने लोगों पर एफआईआर हुई है और जो रिफायर हुए हैं उन सभी का प्रधान आयकर आयुक्त संतोष कुमार के साथ लम्बी बातचीत का डिटेल मिला है। सीबीआई की टीम ने कई कई नंबरों को शॉर्टलिस्ट कर सत्यापन करने के बाद कार्रवाई शुरू की।

इन लोगों पर हुई प्राथमिकी

गिरफ्तार किये गए लोगों में प्रधान आगकर आयुक्त (पटना और धनबाद) संतोष कुमार, पटना के राजीव कुमार, धनबाद के ट्रांसपोर्टर गुरपाल सिंह, धनबाद क्लब के सचिव डॉ प्रणय पूर्वे और विपिन प्रिंटिग प्रेस के मालिक अशोक चौरसिया शामिल है। इसके अलावाअईटीओ प्रभाकर प्रसाद, अईटीओ देवघर विकास कुमार, कोयलाकारोबारी अनिल कुमार सांवरिया, चिल्डर धीरज सिंह, सरायढेला के रहने वाले अमर दारुक्य, नीरज अग्रवाल और अन्य, ओपी अग्रवाल,कृष्णा गोपाल अग्रवाल, नवीन कुमार, अरुण कुमार सिंह, हाकिम मोमिम, कौशल कंचन कंस्ट्रक्शन प्रा लि के निदेशक कौशल सिंह, मेसर्स कौशल कंचन कंस्ट्रक्शन प्रा लि जमसेदपुर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

धनबाद में सीबीआई छापेमारी के दौरान दीवार से बैग फेंकने का वीडियो वायरल हुआ है

धनबाद के कोल कारोबारी अनिल सांवरिया का आवास शहर के धैया स्थित चनचनी कोलनी में है. एक तरफ सीबीआई की छापेमारी चल रही थी, वहीं दूसरी तरफ मीडिया को एक वीडियो हाथ लगा है. इस वीडियो में तीन व्यक्ति नजर आ रहे हैं, जो दीवार से भरा हुआ बैग टपाकर ले जा रहे हैं.

कयास लगाया जा रहा है कि यह वीडियो अनिल संवारिया के आवास के पीछे की बाउंड्री का है. जहां से बैग टपाए जा रहे हैं, लेकिन यह कहना मुश्किल है कि सीबीआई के पहुंचने के पहले की वीडियो है या सीबीआई की छापेमारी के दौरान की. कई सवाल इस बैग को लेकर खड़े हो रहे हैं. बैग में ऐसा क्या सुराग था, जिसे हटा दिया गया. क्या बैग में रुपए थे या कोई अहम दस्तावेज. वीडियो मीडिया में आने के बाद क्या सीबीआई उस बैग को तालाश कर जांच करेगी. ऐसे कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

NEWS ANP के लिए पटना से एस आलम की रिपोर्ट…

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *